देशमुख की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 20 जनवरी को सुनवाई

Supreme Court hearing against Deshmukhs bail on January 20
देशमुख की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 20 जनवरी को सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट देशमुख की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 20 जनवरी को सुनवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ 20 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। सीबीआई ने बॉम्बे हाईकोर्ट के जमानत देने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। भ्रष्टाचार मामले के आरोपी राकांपा नेता अनिल देशमुख को बॉम्बे हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहाई का आदेश सुनाया था। साथ ही हाईकोर्ट ने सीबीआई को जमानत के आदेश के खिलाफ अपील करने के लिए 10 दिन का समय दिया था। इसके बाद सीबीआई ने 17 दिसंबर 2022 को देशमुख को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली जमानत को सुप्रीम कोर्ट पहुंची। दरअसल, नवंबर 2022 में मुंबई की विशेष अदालत ने देशमुख की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। निचली अदालत के इस फैसले को चुनौती देते हुए उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जहां से उन्हें जमानत मिल गई है।
 

Created On :   18 Jan 2023 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story