सुर्वे ने बताया - जब आदित्य से सामना हुआ निशब्द हो गए बागी विधायक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानभवन में शिवसेना का एक बागी विधायक उस समय निशब्द रह गया जब उसका आमना-सामना अचानक आदित्य ठाकरे से हुआ और आदित्य उसकी बगावत को लेकर शिकायक करने लगे। दरअसल हुआ यूं कि सोमवार को शिवसेना के शिंदे गुट के विधायक प्रकाश सुर्वे मीडिया स्टैंड पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उसी वक्त वहां से पूर्व पर्यावरण मंत्री व शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे गुजरे। आदित्य को देखते ही सुर्वे बोले आदित्य जी आ रहे हैं और उनके सामने खडे हो गए। मुंबई की मागोठाणे सीट से विधायक सुर्वे को देखते ही आदित्य ने शिकायतभरे लहजे में कहा कि ‘आप तो हमारे करीबी थे। अब अपने चुनाव क्षेत्र में क्या जवाब दोगे। उस दिन आप के लिए खाना तैयार कर रखे थे। मुझे लगा आ आ रहे हो। आप से ऐसी अपेक्षा नहीं थी। आप को पता है कि आप के प्रति मेरा लगाव था। ठीक है देखों और कुछ सोचों। पर मुझे बहुत दुख हुआ है, तुम्हे भी पता है।’ इस दौरान सुर्वे एक शब्द नहीं बोल पाए। इस दौरान वे अपराधबोध से ग्रस्त दिखाई दिए। यटे कहते कहते आदित्य भावुक हो गए थे।
Created On :   4 July 2022 7:55 PM IST