- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- ड्रोन के माध्यम से एक-एक इंच जमीन...
ड्रोन के माध्यम से एक-एक इंच जमीन का किया जा रहा सर्वे
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. सरकार के स्वामित्व योजना के तहत जमीन का सर्वे ड्रोन के माध्यम से किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत तहसील के निलागोंदी ग्राम से गुरुवार 3 नवंबर से की गई है। इस ड्रोन के माध्यम से जमीन का एक-एक इंच का अचूक सर्वे किया जा रहा है। जिससे जमीन मालिकों को उनका मालिकाना अधिकार पत्र मिलेगा। जिसका लाभ जमीन मालिकों को कर्ज से लेकर विभिन्न योजनाओं के लिए मिलेगा। बता दें कि जिले में लाखों की संख्या में किसान तथा भूमि मािलकों की संख्या है। लेकिन जब किसी की जमीन बेचना हो या अलग कर नक्शा तैयार करना हो तो हमेशा जमीन के बंटवारा व बिक्री के समय सीमा को लेकर विवाद होते रहते हैं। इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं जमीन का मालिकाना अधिकार पत्र नहीं मिलने के कारण अनेक भूमि मालिकों को योजनाओं का लाभ तथा कर्ज से वंचित रहना पड़ता है। भूमि मालिकों को उनके अधिकार का पत्र मिले तथा सीमा एवं नक्शा को लेकर उपज रहे विवादों से छुटकारा पाने के लिए ड्रोन के माध्यम से अचूक सर्वे करने की योजना स्वामित्म योजना के तहत शुरू की गई है। गोंदिया जिले के निलागोंदी ग्राम से गुरुवार 3 नवंबर को ड्रोन के माध्यम से जमीन का सर्वे शुरू किया गया है। इस अचूक सर्वे के माध्यम से जमीन मालिकों को उनके अधिकार का मालिकाना अधिकार पत्र मिल सकेगा। जिसका उपयोग कर्ज लेने, विवाद से दूर रहने तथा बरसों से चल रहे विवादों की समस्या निपटाने के लिए होगा। ड्रोन फ्लाईंग शुभारंभ अपर जिलाधिकारी राजेश खवले, जिला अधीक्षक भूमि अभिलेखा अधिकारी रोहिणी सागरे व उप अधीक्षक प्रमोद बोकडे के हाथों किया गया है। इस दौरान निलागोंदी के ग्रामीण तथा पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
Created On :   4 Nov 2022 7:02 PM IST