दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया सर्वेयर, घटिया गेहूं को सही बताने मांगी थी रकम

Surveyor caught red handed taking bribe of ten thousand rupees
दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया सर्वेयर, घटिया गेहूं को सही बताने मांगी थी रकम
दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया सर्वेयर, घटिया गेहूं को सही बताने मांगी थी रकम

 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। यहां घटिया गेहूं को सही बताने के लिए दस हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले वेयरहाउस गोदाम में नेफित संस्था के सर्वेयर को लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जिले के देवेन्द्रनगर तहसील के बड़ागांव वेयरहाउस गोदाम में नेफित संस्था के सर्वेयर भूपेन्द्र सिंह राठौर पिता सुरेश राठौर निवासी जनकपुर ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति प्रबंधक हथकुड़ी तहसील पवई के सियाशरण पटैरिया पिता अवध बिहारी पटैरिया निवासी रेहुटां से 10 हजार रुपए की मांग की। यह मांग उसने उसके वरिष्ठ अधिकारी के कहने पर की थी। अधिकारी का नाम ओपी पटेल बताया जा रहा है।

समिति प्रबंधक सियाशरण पटैरिया द्वारा इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस सागर में दिनांक 3 जुलाई को दर्ज करायी गयी। शिकायत की जांच करने हेतु 4 जुलाई को लोकायुक्त सागर पुलिस द्वारा घटना से संबंधित पुष्टि की गयी। आज दिनांक 5 जुलाई को शिकायतकर्ता सियाशरण पटैरिया द्वारा रिश्वत में मांगे जा रहे 10 हजार रुपए गल्ला मण्डी के समीप जैसे ही आरोपी युवक भूपेन्द्र सिंह राठौर को दिए उन्होंने तत्काल रख लिए । लोकायुक्त पुलिस ने तत्काल ही दबिश देकर सर्वेयर भूपेन्द्र सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया तथा वहां पर सार्वजनिक स्थल होने के चलते अग्रिम कार्यवाही हेतु युवक को थाना कोतवाली लाया गया।

वरिष्ठ अधिकारी के कहने पर मांगी रिश्वत
रिश्वत के मामले में गिरफ्तार हुए युवक भूपेन्द्र सिंह राठौर ने आरोप लगाया है कि वह जो रिश्वत के पैसे लिए हुए है उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारी ओ.पी.पटेल के कहने पर लिए है। जिसकी जांच पड़ताल लोकायुक्त पुलिस सागर ने शुरू कर दी है। उपरोक्त कार्यवाही में लोकायुक्त पुलिस सागर डीएसपी राजेश खेड़े, निरीक्षक मंजू पटेल, सहायक उपनिरीक्षक मनोज कोरकू, शानू तिवारी, अरविन्द नायक, सुरेन्द्र प्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा। लोकायुक्त पुलिस ने तत्काल ही दबिश देकर नेफित संस्था के सर्वेयर भूपेन्द्र सिंह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 

Created On :   5 July 2018 6:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story