- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुशांत मामला : ईडी की पूछताछ में...
सुशांत मामला : ईडी की पूछताछ में बयान दर्ज कराने पहुंची बहन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में वित्तीय अनियमितता की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को भी पूछताछ का सिलसिला जारी रखा और सुशांत की मैनेजर रही श्रुति मोदी और अभिनेता के साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की। इसके अलावा सुशांत की बहन मीतू ने भी मंगलवार को जांच एजेंसी के आफिस पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया। ईडी ने पहली बार सुशांत के परिवार के किसी सदस्य का बयान दर्ज लिया है। मोदी से तीसरी बार जबकि पिठानी से दूसरी बार पूछताछ की गई। श्रुति ने सुशांत के साथ हुए अपने कॉन्ट्रैक्ट के दस्तावेज भी ईडी को सौंपे। सोमवार को श्रुति ने पूछताछ कर रहे अधिकारियों को बताया कि सुशांत के बिज़नेस से जुड़े फैसले रिया ही करती थी। जांच एजेंसी ने रिया, उनके पिता इंद्रजीत और भाई शोविक का मोबाइल जब्त कर लिया है। अधिकारियों को उम्मीद है कि मोबाइल से वित्तीय लेनदेन से जुड़ीं जानकारी मिल सकती है। मोबाइल से डिलीट किए गए डाटा को भी हासिल करने की कोशिश की जा रही है।
बिहार पुलिस के खिलाफ शिकायत
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की छानबीन करने आए बिहार पुलिस के पांच अधिकारियों के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत की गई है। महाराष्ट्र करणी सेना के पदाधिकारी अजय सिंह सेंगर ने यह शिकायत ऑनलाइन भेजी है। शिकायत में कहा गया है कि सीआरपीसी की धारा 12 और 13 के मुताबिक पटना इन एफआईआर दर्ज कर जांच मुंबई पुलिस को सौंपने के बजाय बिहार पुलिस की टीम ने मुंबई आकर कोरोना संक्रमण के दौरान बिना इजाजत के घूम घूम कर लोगों के बयान दर्ज किए। साथ ही मुंबई पुलिस को बदनाम किया इसलिए बिहार पुलिस के अधिकारियों विनय तिवारी, मोहम्मद यासीन, मनोरंजन भारती, निशांत और दुर्गेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 352, 353 और 186 के तहत मामला दर्ज किया जाए।
Created On :   11 Aug 2020 9:23 PM IST