सुशांत के रूममेट पिठानी को मिली जमानत, अभिनेता की मौत के बाद हुई थी गिरफ्तारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रहनेवाले (रुममेट) सिद्धार्थ पिठानी को जमानत प्रदान की है। पिठानी को फिल्म अभिनेता राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया गया था। रिया फिलहाल जमानत पर हैं। सोमवार को न्यायमूर्ति भारती डागरे ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पिठानी को 50 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत प्रदान की है। पिठानी को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मई 2021 को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है। पिठानी ने अपने जमानत आवेदन में दावा किया था कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है। उसके पास कभी कोई मादक पदार्थ नहीं मिला है। उसकी मादक पदार्थों की तस्करी में भी कोई भूमिका नहीं है। इसलिए उसे इस मामले में जमानत प्रदान की जाए। उसके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 27ए के तहत मामला नहीं बनता है। गौरतलब है कि जून 2020 में सुशांत सिंह की आत्महत्या का मामला सामने आया था। इसके बाद एनसीबी ने फिल्म अभिनेता सुशांत के ह्वाट्सएप चैट के आधार पर ड्रग्स रैकेट मामले की जांच की शुरुआत की थी। इसके बाद इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। जिसमें फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का भी समावेश था।
Created On :   4 July 2022 7:45 PM IST