सहियोगी को पत्थर से कुचलकर मार डाला

Suspicion of mobile theft- colleague crushed to death by stone
सहियोगी को पत्थर से कुचलकर मार डाला
मोबाइल चोरी का संदेह सहियोगी को पत्थर से कुचलकर मार डाला

डिजिटल डेस्क, आर्णी. मोबाइल चोरी के संदेह में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात एक होटल में काम कर रहे दो में से एक नौकर ने दूसरे का सिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। मामला मंगलवार सुबह स्थानीय कृषि उपज मंडी के पास एक होटल के सामने उजागर हुआ। आर्णी पुलिस ने मंगलवार तड़के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का नाम मुबारक नगर निवासी रिजवान बेग कय्यूम बेग (39) बताया जाता है जबकि आरोपी का नाम सैयद बाबू सैयद गफूर (50) है।  घटना की शिकायत आर्णी निवासी फैजान बेग हारुण बेग (20) ने पुलिस थाने में दी। जानकारी के अनुसार माहुर चौक में कृषि उपज मंडी के पास फैजान और उसके पिता तूफान चाय कैंटीन व कोल्डड्रिंक की दुकान चलाते हैं। उनकी दुकान में रिजवान और सैयद बाबू दोनों काम करते थे। दुकान बंद होने पर रात में दोनों दुकान के सामने ही सोते थे। बीते कुछ दिनों से सैयद बाबू पर मोबाइल चोरी करने का संदेह था। रिजवान ने इसे लेकर होटल के मालिक फैजान बेग से भी बात की थी। लेकिन उन्होंने इसे मामूली बात समझकर गंभीरता से नहीं लिया और दोनों में चल रहे विवाद को खत्म करने का प्रयास किया था। लेकिन सोमवार देर रात के दौरान आरोपी सैयद बाबू ने रिजवान बेग के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही फैजान बेग मौके पर पहुंचे और उसने रिजवान को उपचार के लिए ग्रामीण अस्पताल ले गए। यहां से उसे यवतमाल जिला सरकारी अस्पताल रेफर किया गया और बाद में आगे के उपचार के लिए सावंगी मेघे अस्पताल ले जाया गया। सावंगी मेघे अस्पताल में मंगलवार दोपहर 2 बजे के दौरान रिजवान बेग की उपचार के दौरान मौत हो गयी। इस मामले में फैजान बेग की शिकायत के आधार पर आर्णी पुलिस ने आरोपी सैयद बाबू के खिलाफ  मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया। थानेदान पितांबर जाधव ने बताया कि फिलहाल सैयद बाबू पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद हत्या की धारा भी जोड़ी जाएगी। एपीआई गणपत कालुसे, पीएसआई किशोर खंडार, योगेश साकुलवार जांच में जुटे हैं।

खेती के विवाद में किसान की हत्या

उधर पांढरकवड़ा के ग्राम सखी बुद्रुक में शनिवार 20 अगस्त की शाम तालाब में शव तैरता हुआ ग्रामीणों को दिखाई दिया था। मृतक की पहचान ग्राम सखी निवासी किसान बाबाराव दौलत मेश्राम (40) के तौर पर हुई। बाबाराव बीते 10 दिनों से लापता थे और परिजन उनकी खोज कर रहे थे। उसका शव मिलने पर मृतक की पत्नी ने उनकी हत्या होने का संदेह जताया था। जिससे पांढरकवडा पुलिस ने मामले की हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने ग्राम सखी निवासी भीमराव अर्जुन मेश्राम (42) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने खेती के विवाद के चलते 10 अगस्त को ही बाबाराव की लाठी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी और शव को तालाब में फंेक देने की जानकारी पुलिस को दी। आरोपी भीमराव को मंगलवार 23 अगस्त को न्यायालय में पेश किया और उसकी पुलिस रिमांड मांगी है। थानेदार जगदीश मंडलवार ने बताया कि  पुलिस रिमांड में हत्या के बारे में और जानकारी हासिल करेंगे। मामले की जांच पीएसआई संदीप बारींगे, जमादार प्रमोद जुनुनकर, शशिकांत चांदेकर कर रहे हैं।
 

Created On :   24 Aug 2022 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story