जन सहभागिता बढ़ाने के लिए स्वच्छ मोहल्ला प्रतियोगिता

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जन सहभागिता बढ़ाने स्वच्छ मोहल्ला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। महानगरपालिका और नागपुर@2025 के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया गया है। स्वच्छ मोहल्ला प्रतियोगिता में किसी नगर या परिसर का प्रतिनिधित्व करने वाले नागरिकों का समूह भाग ले सकेगा। मनपा आयुक्त तथा प्रशासक राधाकृष्णन बी. ने प्रतियोगिता के आयोजन की पत्र परिषद में जानकारी दी। पत्र परिषद में अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, घनकचरा प्रबंधन संचालक डॉ. गजेंद्र महल्ले, नागपुर@2025 प्रमुख शिवकुमार राव, संयोजक निमिष सुतारिया, मल्हार देशपांडे, किरण मुंधड़ा, योगेश अनेजा, अजिंक्य टापरे आदि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में सहभाग की शर्तें
{ मोहल्ला 200 से 500 घरों का आंका जाएगा।
{सहभागी होने वाले समूह का प्रतिनिधित्व करने वाले न्यूनतम 10 परिवार सदस्यों के आवेदन पर हस्ताक्षर अनिवार्य।
{इच्छुक समूह को मोहल्ले का रजिस्ट्रेशन करना होगा। वाट्सएप नंबर 8380002025 अथवा ऑनलाइन लिंक पर आवेदन किया जा सकेगा। मनपा के जोन कार्यालयों में भी आवेदन उपलब्ध कराए गए हैं।
प्रतियोगिता अवधि, मूल्यांकन व पुरस्कार
{ प्रतियोगिता 31 मार्च 2023 तक चलेगी।
{आवेदन प्राप्त होने पर मोहल्ले का मापदंड अनुसार मूल्यांकन किया जाएगा।
{ मूल्यांकन शहर के समाचार पत्रों के संपादकों के मार्गदर्शन में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट की टीम करेगी।
{ प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा अप्रैल 2023 में की जाएगी।
मूल्यांकन के मापदंड व दिशा-निर्देश
{ कचरे का वर्गीकरण, डोर-टू-डोर गेट तक कचरा जमा करना होगा।
{ रोज मनपा कर्मचारियों से कचरा संकलन करवाना।
{ दुकानदार और विक्रेताओं पर सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी।
{ नागरिकों द्वारा स्वच्छता एप का उपयोग।
{ गीले कचरे से कंपोस्ट खाद का निर्माण।
{ नागरिक तथा दुकानों में जागरुकता अभियान, स्वस्छता से संबंधित संदेश देना।
{ कंपनी अथवा मनपा के उपक्रमों से निकलने वाली निर्माण सामग्री परिसर में डालने पर पाबंदी लगाने व परिसर की नियमित सफाई व देखभाल करनी होगी।
{ उद्यान, सार्वजनिक जगह, पार्किंग स्थलों की स्वच्छता।
{ कचरा प्रबंधन अथवा स्वच्छता से संबंधित अभिवन योजना, संकल्पना का खाका।
{ पशु तथा श्वानों की गंदगी का प्रबंधन।
{ मनपा कर्मचारियों से सार्वजनिक शौचालयों का प्रबंधन, गंदे पानी पर प्रक्रिया, स्वच्छता व उपलब्धता का नियोजन।
{ ब्लैक स्पॉट पर कचरा सफाई व स्वच्छता की देखभाल।
{ मोहल्ला, रास्तों पर घुमते िवक्रेता, दुकानों व आस्थापना में कचरा पेटियों का उपयोग।
{रास्तों पर थूक के लाल दाग की स्वच्छता व नियंत्रण की उपाय योजना।
{3 आर यानी पुन: इस्तेमाल (रीयूज), कम इस्तेमाल (रीड्यूस) व पुन: प्रक्रिया (रीसाइकल) इन त्रिसूत्री पर अमल व सूखे कचरे का वर्गीकरण।
{मनपा के माध्यम से जल निकासी प्रबंधन।
{ नागरिक तथा स्वच्छता कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने पुरस्कृत अथवा सम्मानित करना।
Created On :   5 Jan 2023 8:40 PM IST