पर्यटकों के लिए खुला ताड़ोबा, उठा सकेंगे जंगल सफारी का लुत्फ  

Tadoba open for tourists, can enjoy jungle safari
पर्यटकों के लिए खुला ताड़ोबा, उठा सकेंगे जंगल सफारी का लुत्फ  
पर्यटकों के लिए खुला ताड़ोबा, उठा सकेंगे जंगल सफारी का लुत्फ  

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जुलाई से बफर क्षेत्र पर्यटकों के लिए शुरू करने के बाद 1 अक्टूबर से कोर क्षेत्र भी खुल रहा है। ताड़ोबा प्रबंधन ने लॉकडाउन के दौरान चरमराई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए गुरुवार से ताड़ोबा के कोर क्षेत्र में भी पर्यटकों को प्रवेश देने की तैयारी कर ली है। पूरी दुनिया में बाघों के लिए मशहूर ताड़ोबा पर्यटन क्षेत्र मार्च माह से बंद था। जुलाई माह में बफर जोन तो खोल दिया गया था, लेकिन कोर जोन गुरुवार 1 अक्टूबर से खोला जा रहा है। पर्यटकों के लिए यहां 96 जिप्सी उपलब्ध करवायी जा रही है। एक जिप्सी में केवल 4 पर्यटकों को बैठने की अनुमति दी जा रही है। 10 वर्ष की आयु से कम और 65 वर्ष से ज्यादा आयु के पर्यटकों के साथ ही गर्भवतियों और बीमार लोगों को  प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। प्रवेश से पूर्व थर्मल स्कैनर/इन्फ्रारेड थर्मामीटर से पर्यटकों की जांच की जाएगी।  मास्क व सैनिटाइजर साथ रखना अनिवार्य किया गया है। 

Created On :   30 Sep 2020 4:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story