1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा ताड़ोबा, ऑनलाइन बुकिंग शुरू 

Tadoba will open for tourists from October 1, online booking begins
1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा ताड़ोबा, ऑनलाइन बुकिंग शुरू 
1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा ताड़ोबा, ऑनलाइन बुकिंग शुरू 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। बाघों के लिए दुनियाभर में मशहूर ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प पर्यटकों के लिए 1 अक्टूबर से खुल जाएगा। नए दिशा-निर्देशों के साथ बुधवार 16 सितंबर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। राज्य सरकार और राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण ने जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं, उसके अनुसार 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे, 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग तथा गर्भवती को पर्यटन क्षेत्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा खुली जिप्सी में एक चालक, एक गाइड और 4 पर्यटकों को ही प्रवेश मिलेगा। प्रवेश से पूर्व सभी पर्यटक, जिप्सी चालक और गाइड के शरीर का तापमान थर्मल स्कैनर/इन्फ्रारेड थर्मामीटर से जांचा  जाएगा। बुखार, सर्दी-खांसी और अन्य बीमारी से ग्रस्त लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

बगैर मास्क और सैनिटाइजर के प्रवेश नहीं

बगैर मास्क और सैनिटाइजर के प्रवेश नहीं मिलेगा। व्याघ्र प्रकल्प क्षेत्र में  मास्क, दस्ताने, फेस शील्ड या पानी की बोतल फेंकने पर सख्त पाबंदी लगायी गई है। हर बार जिप्सी को सैनिटाइज किया जाएगा। इसके अलावा प्रवेश द्वार पर जिप्सी के टायर बाथ की सुविधा रहेगी। बफर जोन में होनेवाली हर विभिन्न एक्टिविटी का आरक्षण भी ऑनलाइन प्रणाली से ही होगा। मोहुर्ली, खुटवंडा, नवेगांव, कोलारा, पांगडी तथा झरी इन ६ प्रवेश द्वारों से पर्यटकों को प्रवेश मिलेगा। साथ ही 125 की बजाय केवल 96 जिप्सी के प्रवेश को ही अनुमति दी जाएगी। 

Created On :   15 Sept 2020 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story