- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- मनरेगा कार्य में हुए भ्रष्टाचार में...
मनरेगा कार्य में हुए भ्रष्टाचार में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें, कडू ने बीडीओ को दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, चिमूर(चंद्रपुर) तहसील के जवराबॉडी में हुए रोजगार गारंटी के काम में पिछले तीन साल में भ्रष्टाचार हुआ है। रोजगार सेवक महादेव गजघाटे ने सरपंच और सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर व फर्जी बिल जोडकर मस्टर पास करा लिया। बिना काम किए फर्जी मजदूरों को काम पर दिखाकर मजदूरों के नाम पर लाखों रुपये निकालने वाले दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए, इस मांग का ज्ञापन चंद्रपुर जिला प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष महेश हजारे, चिमूर तहसील प्रमुख असिद अमरदीप मेश्राम व प्रहार जनशक्ती पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू को सौंपा।
रोजगार गारंटी के काम में रोजगार सेवक ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया व इस भ्रष्टाचार में चिमूर पंचायत समिति के कर्मचारियों ने मदद की। यह मामला जवराबॉडी की सरपंच वैशाली नरेश ठाकरे व उपसरपंच अमोल सावसाकडे ने शिकायत के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया। लेकिन तीन माह से संवर्ग विकास अधिकारी राठोड कार्रवाई करने में टालमटोल करने के कारण इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई। जिलाधिकारी ने तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश संवर्ग विकास अधिकारी को दिए, लेकिन उनके आदेश को दरकिनार किया गया।
इसलिए इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व चिमूर तहसील के अध्यक्ष ने जवराबॉडी के कार्यकर्ताओं के साथ नागपुर में विधायक आवास पर जाकर इस मामले में कार्रवाई करने का ज्ञापन बच्चू कडू को सौंपा।
बच्चू कडू ने ज्ञापन स्वीकार कर संवर्ग विकास अधिकारी को दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आदेश देकर दो दिनों के भीतर कोई कार्रवाई नहीं होने पर कार्यकर्ताओं के साथ चिमूर पंचायत समिति में दस्तक देने का इशारा दिया।
Created On :   28 Dec 2022 6:57 PM IST