बकायादारों के काटे जाएगे नल कनेक्शन

Tap connections of defaulters will be cut
बकायादारों के काटे जाएगे नल कनेक्शन
कामठी बकायादारों के काटे जाएगे नल कनेक्शन

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान. कामठी नगर परिषद अंतर्गत अभी भी कई नागरिकों से टैक्स वसूली बाकी है। नप सीमा अंतर्गत तकरीबन 17 हजार 279 संपत्ति धारक होकर कुल 1 करोड़ 77 लाख रुपए टैक्स वसूली बकाया है। नगर परिषद जलापूर्ति विभाग के इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 14 हजार 450 नल कनेक्शन धारकों पर 6 करोड़ रुपए का पानी टैक्स बकाया है। इसमें से 1 करोड़ 13 लाख रुपए की वसूली की गई है। बकाया धारकों से जल्द से जल्द पानी का टैक्स भुगतान करने का आह्वान नप प्रशासन ने किया है, अन्यथा नल कनेक्शन काटे जाने की चेतावनी मुख्याधिकारी संदीप बोरकर ने दी है। नप जलापूर्ति विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शहर में निवासी व व्यापारी ऐसे कुल 14 हजार 450 नल कनेक्शन धारक हैं। पूर्व राज्यमंत्री अधि. सुलेखा कुंभारे के कार्यकाल में नगर परिषद की स्वतंत्र जलापूर्ति का लोकार्पण किया गया था। उस समय येरखेड़ा, रनाला, आजनी, घोरपड़ सहित कामठी कॅन्टोन्मेंट क्षेत्र के नागरिकों तथा विविध सैन्य कार्यालय, प्रशिक्षण केंद्र को जलापूर्ति का जिम्मा नगर परिषद जलापूर्ति विभाग का था। वहीं कई क्षेत्रों में जलापूर्ति ठीक ढंग से नहीं होने से जनता के रोष का सामना करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए तत्कालीन विधायक चंद्रशेखर बावनकुले की पहल पर कामठी नगर परिषद द्वारा शहर में शासकीय नििध से स्वतंत्र जलापूर्ति योजना को कार्यान्वित किया गया। अब नगर परिषद द्वारा शहर में जलापूर्ति की जा रही है।

कामठी नगर परिषद पर महावितरण विभाग का ढाई करोड़ रुपए विद्युत बिल बकाया है। जिसे भरने के लिए नप असक्षम होने से विद्युत विभाग द्वारा कभी भी नगर परिषद की विद्युत आपूर्ति खंडित की जा सकती है। यदि ऐसा हुआ तो जलापूर्ति की समस्या निर्माण हो जाएगी। टैक्स की वसूली नहीं होने से नप का आर्थिक बजट बिगड़ गया है। जिसे देखते हुए शहर के संपत्तिधारकों से जल्द ही टैक्स अदा करने का आह्वान मुख्याधिकारी संदीप बोरकर ने किया है।

 

Created On :   27 Feb 2023 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story