तपासे ने कहा- बागी विधायकों के भागने के डर से मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं

Tapase said – no cabinet expansion due to fear of rebel MLAs running away
तपासे ने कहा- बागी विधायकों के भागने के डर से मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं
दावा तपासे ने कहा- बागी विधायकों के भागने के डर से मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने दावा करते हुए कहा कि शिवसेना के बागी विधायकों के भाग जाने के डर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर रहे हैं। मंगलवार को तपासे ने कहा कि मुख्यमंत्री यदि मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार करेंगे तो शिवसेना के जिन बागी विधायकों को मंत्री पद नहीं मिलेगा ऐसे विधायकों के भाग जाने का डर है। इसी डर के कारण मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर रहे हैं। तपासे ने कहा कि राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार के छह महीने पूरे हो गए हैं। लेकिन मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री को मिलाकर कुल 20 मंत्री हैं। इससे कई मंत्रियों के पास तीन से चार विभागों की जिम्मेदारी होने के कारण उनपर काम का भारी दबाव है। शिंदे-फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने से प्रदेश का नुकसान हो रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्य में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने के बाद 30 जून को शिंदे-फडणवीस की नई सरकार बनी थी। 
 

Created On :   17 Jan 2023 10:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story