उपराजधानी में टैक्स चोरी : 108 करोड़ के फर्जी इनवाइस का भांडाफोड़, शिकंजे में 3

Tax evasion in Nagpur : Exposed fake invoice of 108 crores, 3 arrested
उपराजधानी में टैक्स चोरी : 108 करोड़ के फर्जी इनवाइस का भांडाफोड़, शिकंजे में 3
उपराजधानी में टैक्स चोरी : 108 करोड़ के फर्जी इनवाइस का भांडाफोड़, शिकंजे में 3

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वस्तु एवं सेवाकर आसूचना महानिदेशालय जोन ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया। रैकेट बनाकर फेक इनवाइस (फर्जी चालान) के माध्यम से करीब 108 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा किया जा रहा था। इस फर्जीवाड़े से करदाताओं ने करोड़ों रुपयों का चूना लगाया। इस मामले में विभाग ने 2 दिवसीय कार्रवाई में बड़ा भांडाफोड़ करते हुए, अहम दस्तावेज जब्त कर तीन आरोपियो पर शिकंजा कसा।

जानकारी के अनुसार इंटेलीजेंस के आधार पर जोन की टीम ने बुधवार और गुरुवार को व्यवसायी और रहवासी इलाकों में छापामार कार्रवाई की। शुरुआती कार्रवाई में सामने आया कि करदाता फेक इनवाइस रैकेट बनाकर करोड़ों के वारे न्यारे कर रहे थे। इस पर टीम ने बड़ी संख्या में मौके से दस्तावेज और गुप्त डिजिटल डाटा बरामद कर लिया। वहीं प्राथमिक जांच में सामने आया कि फेक इनवाइस के माध्यम से 108 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा कर 9.75 करोड़ रुपए के इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लिया गया था। जांच में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उनके द्वारा फर्जी तरीके से रैकेट बना इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने का काम किया गया था।

Created On :   7 Feb 2020 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story