नाबालिग बच्चों का यौन उत्पीड़न करने वाला शिक्षक गिरफ्तारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने दो नाबालिग बच्चियों का यौन उत्पीड़न करनेवाले उर्दू के शिक्षक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पीड़ित 6 व चार साल के बच्चों को घर में ट्यूशन पढ़ाने के लिए आता था। जब बच्चों के माता-पिता काम के सिलसिले में घर से बाहर होते थे, तो आरोपी बच्चों का यौन उत्पीड़न करता था। कुछ दिनों बाद बच्चों ने आरोपी की गलत हरकतों की जानकारी अपने अभिभावकों को दी। फिर बच्चों की मेडिकल जांच कराई गई। मेडिकल जांच में बच्चों के यौन उत्पीड़न का खुलासा हुआ। इसके बाद बच्चों के माता-पिता ने ओशिवरा पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला संवेदनशील होने के चलते प्रकरण से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376,376ए, 376बी,354, 509 व पाक्सो कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   5 Feb 2023 4:18 PM IST