कांग्रेस में उम्मीदवार को लेकर असमंजस

Teacher Election: Confusion about candidate in Congress
कांग्रेस में उम्मीदवार को लेकर असमंजस
विप शिक्षक चुनाव कांग्रेस में उम्मीदवार को लेकर असमंजस

डिजिटल डेस्क, नागपुर. विधान परिषद की शिक्षक निर्वाचन सीट नागपुर के लिए चुनाव में कांग्रेस असमंजस में है। महाविकास आघाड़ी की ओर से शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे के उम्मीदवार गंगाधर नाकाडे के लिए समर्थन जुटाया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता निर्दलीय उम्मीदवार सुधाकर आडबले को समर्थन देने की मांग कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि रविवार को इस संबंध में स्थिति साफ हो जाएगी।

सीट छोड़ने को लेकर नेताओं में रोष

गौरतलब है कि शिवसेना की संगठनात्मक ताकत अधिक नहीं होने के बाद भी महाविकास आघाड़ी की ओर से शिवसेना के लिए सीट छोड़ने को लेकर कांग्रेस नेताओं में रोष है। निर्दलीय उम्मीदवार आडबले विदर्भ माध्यमिक संगठन के समर्थन से चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस के समन्वयक व राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के अध्यक्ष बबनराव तायवाडे विदर्भ माध्यमिक संगठन का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री सुनील केदार, विधान परिषद सदस्य अभिजीत वंजारी व अन्य नेताओें के साथ प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले से भेंट की। उम्मीदवार बदलने की मांग की। पटोले भी कह चुके हैं कि उम्मीदवार के संबंध में दो दिन में निर्णय लिया जाएगा।

तांबे को समर्थन नहीं

नाशिक विधान परिषद के लिए चुनाव में कांग्रेस काे झटका लगा है। महाविकास आघाड़ी ने कांग्रेस के लिए सीट छोड़ी थी। पूर्व विधायक सुधीर तांबे को एबी फार्म दिया गया था, लेकिन उन्होंने उम्मीदवार नामांकन दर्ज नहीं कराया। उनके पुत्र सत्यजीत तांबे ने निर्दलीय नामांकन दर्ज कराया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पटोले कह चुके हैं कि सत्यजीत तांबे को कांग्रेस समर्थन नहीं देगी। वहां शिवसेना की जयश्री जाधव को महाविकास आघाड़ी का समर्थन मिल सकता है। ऐसे में नाशिक शिवसेना को देकर नागपुर की उम्मीदवारी कांग्रेस मांग सकती है। रविवारर को पटोले नागपुर में रहेंगे। इस दौरान पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करके नया निर्णय ले सकते हैं।

Created On :   15 Jan 2023 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story