शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव नागपुर जिले में 43 मतदान केंद्र
डिजिटल डेस्क, नागपुर। विभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नागपुर विभाग के कुल छह जिलों के 124 मतदान केंद्रों पर 30 जनवरी को मतदान होगा। इसके लिए नागपुर जिले में 43, वर्धा जिले में 14, भंडारा जिले में 12, गोंदिया में 10, चंद्रपुर में 27 और गड़चिरोली जिले में 18 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं। नागपुर जिले में मतदान केंद्र इस प्रकार हैं। भरशिंगी में जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय भवन, मोवाड़ में लोकसत्ता रोटरी प्राथमिक स्कूल नगर परिषद स्कूल, नरखेड़ में पंचायत समिति भवन, केलवद में भीमराव बापू देशमुख आदर्श स्कूल, रामटेक में तहसील कार्यालय, पवनी में जिला परिषद उच्च प्राथमिक स्कूल, तहसील कार्यालय भवन पारशिवनी में, नगर परिषद भवन खापा, नगर परिषद सुभाष प्राथमिक स्कूल सावनेर, नगर परिषद कार्यालय भवन मोहपा, तहसील कार्यालय काटोल, जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय कोंढाली, तहसील कार्यालय कलमेश्वर, दयानंद एंग्लो वैदिक प्राथमिक विद्यालय खापरखेड़ा, विद्या मंदिर जूनियर कॉलेज कोराड़ी, कामठी में तहसील कार्यालय भवन, कन्हान में नगर परिषद बचत भवन, मौदा में तहसील कार्यालय भवन, कोडमेढ़ी में जिला परिषद स्कूल और जूनियर कॉलेज, सिविल लाइन में नागपुर महानगर पालिका के तहत प्रभाग 86, प्रभाग 84 मनपा हिंदी प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर, वार्ड नंबर 19 के लिए पुलिस लाइन तकली एम.एन.पी. प्राथमिक विद्यालय, मेकोसाबाग में कामठी रोड पर नागसेन विद्यालय भवन, वार्ड संख्या 71 के लिए श्रीमती तुलसी देवी रामरतन शारदा अंग्रेजी प्राथमिक विद्यालय, लकड़गंज, म.प्र. वार्ड संख्या 36 के लिए न्यू नंदनवन में वार्ड नंबर 94 के लिए मराठी प्राइमरी स्कूल नंबर 1, इतवारी हाई स्कूल बिल्डिंग (वेस्ट विंग), वार्ड नंबर 116 के लिए न्यू इंग्लिश स्कूल महल समेत 43 जगह वोट डाले जाएंगे।
Created On :   28 Jan 2023 5:59 PM IST