शिक्षकों को अभी तक नहीं मिला अगस्त का वेतन, भुगतान करने का आदेश

Teachers have not yet received the salary of August, order to pay
शिक्षकों को अभी तक नहीं मिला अगस्त का वेतन, भुगतान करने का आदेश
नागपुर शिक्षकों को अभी तक नहीं मिला अगस्त का वेतन, भुगतान करने का आदेश

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सरकार ने कर्मचारियों को गणेशोत्सव से पहले अगस्त महीने का वेतन भुगतान करने का आदेश दिया था। जिला परिषद शिक्षकों को अभी तक वेतन नहीं मिला है। सरकार का आदेश कागजों तक सीमित रह गया है। 31 अगस्त से गणेशोत्सव की शुरुआत हुई। गणेशोत्सव हंसी-खुशी मनाने के लिए राज्य सरकार ने अगस्त महीने का वेतन 29 अगस्त को भुगतान करने का आदेश जारी किया था। हर महीने समय पर वेतन भुगतान नहीं होता है। सरकार की घोषणा करने पर इस बार समय से पहले वेतन मिलने की शिक्षकों में आस जगी थी। अगस्त महीना निकल गया। सितंबर की 3 तारीख चली गई, लेकिन शिक्षकों को वेतन नहीं मिला। 

शिक्षक दिवस पर भी हाथ खाली

सोमवार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाएगा। शिक्षकों के सम्मान में कसीदें पढ़े जाएंगे। शिक्षक दिवस पर भी हाथ खाली रहने से उनके सम्मान में तारीफ के कोई मायने नहीं रहने की शिक्षकों ने भावना व्यक्त की है। महीने की 1 तारीख को वेतन अदा करने की मांग मनसे शिक्षक सेना के महेश जोशी, शरद भांडारकर, मनोज घोड़के, हरिश्चंद्र दहाघाणे, नारायण पेठे, मोरेश्वर तड़से आदि ने जिला परिषद प्रशासन से की है।

कर्ज के ब्याज से बढ़ रहा आर्थिक बोझ 

सरकार ने कर्मचारियों को हर महीने की 1 तारीख को वेतन भुगतान करने के आदेश दिए हैं। प्रशासन भी बार-बार सरकार के आदेश पर अमल करने का दावा करता रहा, जबकि शिक्षकों को किसी भी महीने में 20 से 25 तारीख के बीच वेतन भुगतान हो रहा है। वेतन में विलंब के कारण कर्ज पर अतिरिक्त ब्याज लगने से आर्थिक बोझ पड़ रहा है। किस्त बाउंस होने पर अलग से जुर्माना भरना पड़ रहा है। जिप प्रशासन भी शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर गंभीर नहीं रहने का महाराष्ट्र नवनिर्माण शिक्षक व शिक्षकेतर सेना ने आरोप लगाया है।

Created On :   4 Sept 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story