पन्ना के काष्ठागार में सागौन की नीलामी प्रारंभ

Teak auction started in Pannas woods  in Panna district. Due to which th
पन्ना के काष्ठागार में सागौन की नीलामी प्रारंभ
पन्ना पन्ना के काष्ठागार में सागौन की नीलामी प्रारंभ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में सागौन की लकडी की नीलामी हर तीन माह में होती है। जिससे राज्य सरकार को करोडों का राजस्व प्राप्त होता है। इसी क्रम में आज दक्षिण वन मंडल के काष्टागार में सागौन सहित सतकठा की लकडी की नीलामी शुरू हुई जिसमें करीब एक करोड की लकडी की नीलामी होने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सागौन के ला 83 नग लाट, बल्ली के 16 नग लाट और डेगरी के 14 लाट कुल 113 नग लॉट बनाए गए हैं। जो 139.717 घनमीटर है इसी प्रकार सतकठा के कुल 47 लॉट में 202.643 घनमीटर लकड़ी है। नीलामी में पुराने काष्ट में सागौन ला के 59 नग, बल्ली के 51 और डेगरी के 23 लॉट बनाए गए हैं जो कुल 227.064 घनमीटर है। सतकठा के 540 लॉट रखे गए हैं जो 791.768 घनमीटर है। इसी प्रकार निरस्त काष्ट में से  सागौन ल_ा के 15 नग, बल्ली के 1 नग, डेंगरी के 4 नग लॉट रखे गए हैं। जिनका घनमीटर 16.466 घनमीटर है कुल सागौन 383.247 घनमीटर कुल सतकठा 855.756 घनमीटर आज की नीलामी में रखा गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड रूपए से अधिक बताई जा रही है। इस त्रैमासिक नीलामी में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, सागर, जबलपुर, सतना, भोपाल, इंदौर, कटनी, पन्ना एवं छतरपुर आरा मशीन संचालक, फर्नीचर व्यवसाई सहित लकड़ी व्यवसायी शामिल होने पहुँचे हैं।

Created On :   15 July 2022 9:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story