भरत मिलाप में चारों भाईयों के मिलन के प्रसंग को देख छलके आंसू

Tears spilled on seeing the incident of meeting of the four brothers in Bharat Milap
भरत मिलाप में चारों भाईयों के मिलन के प्रसंग को देख छलके आंसू
भदोही भरत मिलाप में चारों भाईयों के मिलन के प्रसंग को देख छलके आंसू

डिजिटल डेस्क, भदोही। नगर का ऐतिहासिक भरत मिलाप कार्यक्रम शुक्रवार की भोर में सम्पन्न हुआ। जहां पर कई दर्जन लाग विमान निकाले गए। उत्कृष्ट विमानों को आयोजन समिति द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। सैकड़ों की तादात में मौजूद लोगों ने चारों भाईयों का मिलन होते ही जय श्रीराम तथा हर-हर महादेव के नारे लगाए। गगनभेदी नारों के चलते परिक्षेत्र गुंजयमान हो उठा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुबह तक पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी से डटे रहे।

रजपुरा चौराहे से शुक्रवार के भोर में रथ पर सवार होकर प्रभु श्रीराम, माता सीता तथा छोटे भाई लक्ष्मण, हनुमान समेत अन्य वानरी सेना संग रवाना होते हैं। भ्रमण के बाद नगर के अजीमुल्लाह चौराहे पर स्थित मंच पर भरत से श्रीराम का मिलन होता है। चोरों भाईयों के मिलन को देख श्रद्धालुओं की आंखें भर आईं। लोगों ने भाईयों के अनन्य प्रेम की कंठ मुक्त से सराहना की। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था।

लोगों ने घूम-घूमकर पूरी रात लुत्फ उठाया। वहीं काभी संख्या में खान-पान की दुकानें सजी रही। जहां पर पहुंचकर लोग खाने-पीने की सामानों को खरीदकर खाते-पीते अजीमुल्लाह चौराहे से रजपुरा चौराहा घूमते और टहलते रहे। भोर में रजपुरा चौराहे से कई दर्जन की संख्या में लाग विमान निकाले गए। भरत मिलाप के मद्देनजर रखते हुए उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर, क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान जायजा लेते रहे। इसके साथ ही पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद रहे। अजीमुल्लाह चौराहे पर लाग विमानों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहित सांत्वना पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, विनीत बरनवाल, पन्नालाल यादव, सतीश गांधी, सत्यप्रकाश बिंद, सुभाष चंद मौर्य, शिवशंकर यादव, प्रिय कुमार श्रीवास्तव, गिरधारी जायसवाल, अरविंद मौर्य, करुणाशंकर दुबे, राजीव चौरसिया, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, संदीप कानोड़िया, कमलेश जायसवाल, धर्मराज गुप्ता, रमेश प्रजापति, सुजीत यादव, प्रदीप विश्वकर्मा दीपू, अरुण कुमार जायसवाल बबलू, सत्यशील गुप्ता व ब्रम्ह जायसवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Created On :   7 Oct 2022 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story