शो-पीस बनकर रह गया तहसील कार्यालय का प्याऊ- नागरिकों को नहीं मिल रहा लाभ 

Tehsil office has become a showpiece - Citizens are not getting benefits
शो-पीस बनकर रह गया तहसील कार्यालय का प्याऊ- नागरिकों को नहीं मिल रहा लाभ 
गोंदिया शो-पीस बनकर रह गया तहसील कार्यालय का प्याऊ- नागरिकों को नहीं मिल रहा लाभ 

डिजिटल डेस्क, देवरी (गोंदिया) स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन की ओर से तीन-चार वर्ष पूर्व गोंदिया शहर में आनेवाले नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो, इसके लिए शासकीय निधि खर्च कर तहसील कार्यालय परिसर के साथ-साथ चौराहों पर स्थायी रूप से प्याऊ बनाए थे। लेकिन इनमें से अनेक स्थानों पर लगाए गए प्याऊ बंद पड़े है। इसी तरह तहसील कार्यालय का प्याऊ ‘शो-पीस’ बनकर रह गया है। ऐसे में तहसील कार्यालय में अपने कामों के सिलसिले में ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाले नागरिकों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है या होटल अथवा पान टपरी पर जाकर पानी की बोतल खरीदनी पड़ती हैं। इससे नगर पंचायत प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लग रहे हैं। इस समस्या को लेकर जागरूक नागरिकों ने कई बार नगर पंचायत प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों काे अवगत कराया। लेकिन इस ओर लगातार अनदेखी की जा रही है। अब गर्मी के मौसम शुरू हाे गया है। ऐसे में सूरज आग उगलने से पहले यहां तहसील कार्यालय और शहर में चौराहों पर कई माह से बंद पड़े इन प्याऊ को शुरू कर नागरिकों की प्यास बुझाकर उन्हें राहत दिलाएं। 

जल्द शुरू करेंगे बंद प्याऊ 

संजु उईके, नगराध्यक्ष, देवरी के मुताबिक तहसील कार्यालय परिसर में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए स्थायी प्याऊ बनाया गया है। लेकिन किसी कारणवश वह बंद पड़ा हुआ है। जल्द ही इसे शुरू करने का प्रयास करेंगे। साफ-सफाई की व्यवस्था भी यहां की जाएगी।

 

Created On :   21 Feb 2023 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story