- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब महिलाओं के लिए सितंबर से दौड़ेगी...
अब महिलाओं के लिए सितंबर से दौड़ेगी ‘तेजस्विनी बस’ , सभी कर्मचारी महिला ही रहेंगी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। महिलाओं के लिए विशेष इलेक्ट्रिक पर संचालित ‘तेजस्विनी बस’ सितंबर से शहर में दौड़ेगी। मनपा परिवहन समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बस का उद्घाटन आगामी सितंबर में प्रस्तावित किया गया है। विशेष यह कि, बस की चालक, वाहक और बस डिपो में सभी कर्मचारी महिला ही रहेंगी। शहीद परिवार की बच्ची के हाथों पर्यावरण पूरक ‘तेजस्विनी बस’ का उद्घाटन किया जाएगा।
बता दें कि मनपा मुख्यालय के डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति स्थायी समिति सभागृह में परिवहन समिति की बैठक हुई। परिवहन समिति के सभापति जितेंद्र (बंटी) कुकडे ने कहा कि ‘आपली बस’ सेवा के माध्यम से समाज के विविध घटकों को सुविधा देने की मनपा परिवहन समिति की तैयारी है। पिछले साल वरिष्ठ नागरिकों के लिए टिकट में 50 प्रतिशत छूट देने की योजना क्रियान्वित की गई थी। इसी श्रृंखला में महिलाओं के लिए विशेष इलेक्ट्रिक पर संचालित ‘तेजस्विनी बस’ शुरू की जा रही है।
डिपो काे ‘मातृशक्ति’ नाम दिया जाएगा
‘तेजस्विनी बस’ के लिए लकड़गंज में बस डिपो तैयार किया जाएगा। डिपो को भी ‘मातृशक्ति बस डिपो’ नाम दिया जाएगा। बैठक में समिति सदस्य राजेश घोडपागे, नितीन साठवणे, नरेंद्र वालदे, नागेश मानकर, रूपा रॉय, वैशाली रोहनकर, मनीषा धावडे, अर्चना पाठक, विशाखा बांते, रुपाली ठाकुर, उपायुक्त राजेश माहिते, परिवहन विभाग के सहायक आयुक्त किरण बगडे, निगम सचिव हरीश दुबे, प्रशासकीय अधिकारी रवींद्र पागे सहित परिवहन विभागा के अधिकारी उपस्थित थे।
‘एकलव्य’ योजना में ~50 में दिन भर यात्रा
‘आपली बस’ सेवा में दोबारा एक नई योजना द्वारा नागरिकों को सुविधा प्रदान की जाएगी। शहर में विविध कामों के लिए ‘आपली बस’ में घूमने वालों को अब अतिरिक्त पैसे देने की जरूरत नहीं है। बंटी कुकडे ने कहा कि, मनपा परिवहन विभाग की ‘एकलव्य’ योजना द्वारा एक बार 50 रुपए की पास निकालने के बाद दिन भर शहर में किसी भी क्षेत्र में ‘आपली बस’ में यात्रा कर सकेंगे। महिलाओँ के लिए चलने वाली इस बस से महिलाओं को सुविधा होगी।
Created On :   27 Aug 2019 4:28 PM IST