दोनों पंथों के बीच फिर तनाव {एक-दूसरे पर जमकर पथराव, जूते-चप्पल भी फेंके
डिजिटल डेस्क, शिरपुर जैन. शनिवार 18 फरवरी को अंतरिक्ष पार्श्वनाथ मंदिर के समक्ष निजी सुरक्षा बल तैनात करने को लेकर हुए विवाद में एक घायल हुआ था । रविवार 19 मार्च को हज़ारों श्रध्दालू शांति के साथ कतारबध्द होकर दर्शन ले रहे थे की दोपहर 3 बजे के आसपास श्वेतंबरी समाज की ओर से मोर्चा निकाला गया । इस मोर्चे ने हिंसक मोड़ ले लिया और दोनों पंथों के बीच जमकर मारपीट की हुई, जिसमें अनेक घायल हो गए। इस कारण ग्राम में भारी तलान निर्माण हुआ । अंतरिक्ष पार्श्वनाथ मंदिर खुलने के बाद से शिरपुर में दिगंबर व श्वेतांबर पंथ आमने-सामने आ गया है और यहां पर अनशन, रैली, मोर्चे प्रतिदिन हो रहे है। 18 मार्च को श्वेतांबर समाज की ओर से निजी सुरक्षा बल हथियारों के साथ मंदिर में तैनात किए जाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति के सर पर लोहे की पाईप मारने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। रविवार 19 मार्च को सुबह से ही अंतरीक्ष पार्श्वनाथ के दर्शन को लेकर लम्बी कतार लगी हुई दिखाई दी और हज़ारों श्रध्दालू शांति के साथ दर्शन कर रहे थे । मात्र दोपहर के दौरान श्वेतंबर समाज की ओर से 3 से 4 हज़ार श्रध्दालूओं ने गांव में मोर्चा निकाला । मोर्चे में भारी उत्साह के साथ नारेबाज़ी करते हुए मुख्य मार्ग से पुलिस स्टेशन जाकर निवेदन दिया गया । मात्र वापस लौटते समय गुजरी चौक के दिगंबर समाज के निकलांक निकेतन के सामने मोर्चे में शामिल लोगों ने भारी हंगामा मचाया। गालीगलाजै, मारपीट के साथ ही पथराव, चप्पल व जुतों के साथ ही जो वस्तु दिखाई दी वह फेंकी गई । इस कारण परिसर में बड़े पैमाने पर अफरातफरी का माहोल निर्माण हुआ, जिसमें अनेक लोग घायल हो गए । जैन समाज के दोनों पंथों द्वारा मंदिर खुलने के बाद से भक्तिभाव से दर्शन, पूजा-अर्चना करने की बजाए विवाद और हिंसा करने में ही धन्यता माने जाने का दुर्भाग्यपूर्ण चित्र शिरपुर में इन दिनों दिखाई दे रहा है । पुलिस प्रशासन का तगड़ा बंदोबस्त होते हुए भी शिरपुर में यह सब कुछ हो रहा है । शिरपुर मंे बार-बार कानून व्यवस्था का भारी प्रश्न निर्माण होने की परिस्थिति के कारण यहां के सर्वसामान्य नागरिक, व्यापारी समेत संपूर्ण ग्राम को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे मंे अब पुलिस प्रशासन से शिरपुर की शांति अबाधित रखने के लिए बल प्रयोग कर हिंसा करनेवालों पर अंकुश लगाने की मांग जनता द्वारा की जा रही है। यह घटना घटने के बाद दिगंबर समाज की ओर से भी स्थानीय निकलंक निकेतन से लेकर पुलिस स्टेशन तक मुक मोर्चा निकाला गया जिसमें हज़ारों की तादाद में दिगंबर नागरिक शामिल हुए। बाद में एक ज्ञापन पुलिस निरीक्षक को सौंपा गया ।
Created On :   21 March 2023 6:09 PM IST