- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- परीक्षा के पहले का तनाव पेपर सामने...
परीक्षा के पहले का तनाव पेपर सामने आते ही छू-मंतर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य शिक्षा मंडल (बोर्ड) की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई। पहला पेपर अंग्रेजी का था, लिहाजा परीक्षा के पूर्व विद्यार्थी खासे तनाव में नजर आए। प्रश्नपत्र सामने आते ही सारा तनाव छू-मंतर हो गया। वजह, सारे सवाल बेहद ही आसान थे। शिक्षकों के अनुसार पेपर आसान था। जिन विद्यार्थियों के कांसेप्ट क्लियर थे, उन्हें हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। प्रश्नपत्र में गलत प्रश्न या फिर पाठ्यकम के बाहर के प्रश्न की कोई शिकायत नहीं मिली। परीक्षा के मद्देनजर विद्यार्थी खासे तैयार नजर आएं। सुबह 11 बजे शुरू होने वाले पेपर के लिए विद्यार्थियों को 10.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने के निर्देश थे। सभी विद्यार्थी समय पर केंद्र पहुंच गए थे। परीक्षार्थी, पर्यवेक्षक से लेकर केंद्र संचालकों को भी मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध था। अंग्रेजी के पेपर के कारण नकल की संभावना देखते हुए बोर्ड के उड़नदस्ते सक्रीय रहे। उड़नदस्तों ने नागपुर विभाग में कुल चार नकल के मामले पकड़े। दूसरी ओर, कुछ परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों को देरी से प्रवेश देने के कारण थोड़ी गहमागहमी देखने को मिली। न्यू कुर्वेज हाईस्कूल में कुछ ऐसी ही शिकायत मिली थी।
सवाल कठिन लगे तो परीक्षार्थी ने फाड़ दी उत्तर पुस्तिका
कामठी तहसील के गुमथला परीक्षा केंद्र नंबर 420 तुलजा भवानी शाला में अजीब सा मामला प्रकाश में आया। यहां एक विद्यार्थी को प्रश्न कठिन लगे तो उसने उत्तर पुस्तिका ही फाड़ दी। सेंटर में मौजूद इनविजिलेटर ने इसकी शिकायत सेंटर प्रमुख से की और फिर इस विद्यार्थी के खिलाफ उत्तर पुस्तिका फाड़ने का मामला दर्ज किया गया। उसे दूसरी उत्तर पुस्तिका दी गई और पर्चा हल करने को कहा गया। दोनों उत्तर पुस्तिकाएं बोर्ड को भेजी जाएंगी। यह जानकारी गट शिक्षाधिकारी कश्यप सावरकर ने दी।
Created On :   19 Feb 2020 2:21 PM IST