शिवसेना कार्यालय को लेकर दोनों गुटों के बीच जारी है तनातनी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से प्रारंभ होने जा रहा है। इस बीच संसद भवन स्थित शिवसेना कार्यालय के आवंटन को लेकर शिंदे और उद्धव खेमे के बीच तनातनी जारी है। लोक सभा सचिवालय ने चुनाव आयोग के फैसले के आलोक में संसद भवन स्थित कमरा संख्या 128 पिछले 20 फरवरी को शिंदे गुट को आवंटित कर दिया है तो उद्धव गुट ने कार्यालय से अपने दो नेताओं की तस्वीर चोरी होने की शिकायत सचिवालय को दर्ज कराई है। दरअसल उद्धव खेमा पार्टी कार्यालय छोड़ने के मूड में नहीं है। उद्धव गुट के वरिष्ठ सांसद विनायक राउत ने बताया कि हमने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर शिकायत की है कि कार्यालय से उनके दो नेताओं उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की तस्वीर चोरी हो गई है। पत्र में यह आशंका भी जताई है कि कार्यालय में मौजूद और जरूरी सामान भी चोरी हो सकता है। इसलिए लोक सभा सचिवालय इस पर गौर करे। उद्धव गुट के सांसद 13 मार्च के बाद लोक सभा अध्यक्ष से मिलकर शिकायत करने वाले हैं कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है तब कार्यालय पर कब्जे को लेकर कार्रवाई क्यों की गई? राउत ने कहा कि हम अपने नेताओं की तस्वीरें फिर से कार्यालय में लगाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान शिवसेना के दोनों गुटों के बीच टकराव देखने को मिल सकता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि लोक सभा सचिवालय बीच का क्या फार्मूला निकालता है?
Created On :   10 March 2023 6:51 PM IST