आफत का जाम : घंटों फंसी रही एंबुलेंस, भगवान भरोसे ऑक्सीजन पर था मरीज 

Terrific traffic :  Ambulance hanging in orange city, Patient was on oxygen
आफत का जाम : घंटों फंसी रही एंबुलेंस, भगवान भरोसे ऑक्सीजन पर था मरीज 
आफत का जाम : घंटों फंसी रही एंबुलेंस, भगवान भरोसे ऑक्सीजन पर था मरीज 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक तरफ मेट्रो का काम जोरों से जारी है, तो दूसरी तरफ ट्रैफिक की बिगड़ती स्थिति से लोग परेशान हो रहे हैं। ताजा मामले में शुक्रवार दोपहर एक नहीं बल्कि 3 एंबुलेंस वाहनों की लंबी कतारों के बीच फंस गईं। सेंट्रल जेल के सामने करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। जिसमें एंबुलेंस को निकलने के लिए स्थान नहीं मिल रहा था। इसी बीच एंबुलेंस में सीरियस मरीजों की हालत क्या होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता था। जिंदगी और मौत से लड़ रहे मरीज के परिजन को चिंता सताने लगी कि अब क्या करें? 

एंबुलेंस में मरीज को लगी थी ऑक्सीजन 
सफेद रंग की इस एंबुलेंस में जो मरीज है, उसे ऑक्सीजन लगी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मरीज का नाम शेख अब्बास है। पौन घंटे तक मरीज और उसके परिजन जाम में बुरी तरह फंसे रहे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था करें तो क्या करें। ऊपर से जब संपर्क करने की कोशिश की गई, तो कंट्रोल रूम फोन ही नहीं लग रहा था। इसके अलावा मौके पर ट्रैफिक विभाग के अधिकारी भी नजर नहीं आए। तस्वीर में नजर आ रहा है कि एंबुलेंस के आगे दूसरी कतार में एक और एंबुलेंस नजर आ रही है, जिसे भी वहां से तत्काल निकालने की दरकार है। एंबुलेंस सायरन पर सायरन देती रही, लेकिन वाहनों को न तो आगे बढ़ने की जगह मिल रही थी, न ही कोई पीछे हट पा रहा था।

सरकार करे रास्ता खाली कराने का इंतजाम
संतरा नगरी ही नहीं बल्कि दिल्ली, मुंबई जैसे देश के बड़े शहरों में जाम के कारण अक्सर यही नजारा दिखाई देता है। उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इसी साल मार्च में राज्य सरकार को लताड़ लगाई थी। ट्रैफिक जाम में एंबुलेंस फंसने से मरीजों की मौत पर संज्ञान लेते कोर्ट ने कहा था कि सरकार ट्रैफिक में एंबुलेंस के लिए रास्ता खाली कराने का इंतजाम करें। इसी तरह दिल्ली में एंबुलेंस को जगह न देने पर 2000 रुपए का चलान लगाया गया।




ट्रैफिक व्यवस्था के सामने रोड़ा
पूरी दुनिया में एंबुलेंस को सड़क पर चलने का पहला अधिकार मिला है, ताकि ले जाए जा रहे मरीज को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई जा सके, लेकिन महानगरों की ट्रैफिक व्यवस्था में आए दिन एंबुलेंस के सामने रोड़ा बनती दिख रही है।

Created On :   24 Aug 2018 7:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story