शहर में चेन स्नैचरों का आतंक बाइक सवारों ने खींची महिला की चेन

Terror of chain snatchers in the city, bike riders pulled the womans chain
शहर में चेन स्नैचरों का आतंक बाइक सवारों ने खींची महिला की चेन
अकोला शहर में चेन स्नैचरों का आतंक बाइक सवारों ने खींची महिला की चेन

डिजिटल डेस्क, अकोला। शनिवार रात शिवाजी कॉलेज के सामने एक महिला जब अपना वाहन पार्क कर रही थी कि इसी दौरान हेल्मेट पहनकर आये दो बाइक सवारों ने निकिता हितेश जैन नामक महिला के गले से सोने की चेन खींचकर पलायन किया। घटना रामदास पेठ पुलिस थाने की हद में घटित हुई। लगभग बीस ग्राम की चेन महिला के गले से सेकेंडों में चेन स्नैचरों ने खींची और वे मौके से भाग गए। जब तक महिला इस घटना की जानकारी आस पास के लोगों को देती तब तक बाइक सवार मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, रामदास पेठ पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक किशोर शेलके, लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस दल, एस पी के विशेष पुलिस दल ने मौके पर दौड़ लगाते हुए पड़ताल आरम्भ की लेकिन तब तक चोरों का नामोनिशां नहीं था। मामले में रामदास पेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। ज्ञात हो कि सिविल लाइन, खदान व रामदास पेठ पुलिस थाने की हद में घटी यह घटना पिछले कुछ महीनों में शहर में घटी चौथी वारदात है। चेन स्नैचरों का काम करने का तरीका यही है कि अकेली महिला को देखकर वे गले से आभूषण खींच कर भाग रहे हैं। पिछली घटनाओं में पुलिस को अभी किसी का सुराग भी नहीं मिलता कि चेन स्नैचर अगली वारदात कर गुजरते हैं। शहर में हो रही इस तरह की वारदातों के कारण महिलाओं में अब भय व्याप्त होने लगा है। 

पुलिस को नहीं मिल रहा सुराग

कई बड़ी चोरियों की पड़ताल करते हुए पुलिस ने चोरों को सलाखों के पिछे पहुंचाया है। लेकिन शहर में चेन स्नैचरों का इस कदर आतंक पुलिस के लिए अब चुनौती बन रहा है। पिछले कुछ महीने में यह चौथी घटना है जब किसी महिला के गले से चेन स्नैचरों ने चेन खींचकर मौके से पलायन किया हो। जिस तरह चैन स्नैचर कारनामा कर आराम से पलायन कर रहे है उससे लगता है कि उन्हें मालूम है कि जब तक पुलिस को खबर मिलेगी तब तक वे घटनास्थल से दूर पहुंच जाएंगे। चैन स्नैचरों ने एकल महिलाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित किया है। शहर में कई स्थानों पर पुलिस ने बैरिकेटस लगा रखे हैं, कुछ महीनों से शहर में दौडने वाली दुपहिया बाइक को चेक करने का सिलसिला पुलिस ने चलाए रखा है बावजूद इसके चैन स्नैचरों के हौसले बुलंद है। 

 

Created On :   18 July 2022 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story