आतंकवाद भारत और इजराइल दोनों देशों के लिए चिंता का विषय -बिरला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. इजराइल की नेसेट (संसद) के स्पीकर आमिर ओहाना के नेतृत्व मंे भारत दौरे पर आए शिष्टमंडल ने शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। स्पीकर बनने के बाद आमिर ओहाना की यह पहली विदेश यात्रा है। वे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोक सभा अध्यक्ष बिरला के संयुक्त निमंत्रण पर भारत आए हैं. इस अवसर पर ओम बिरला ने कहा कि इजराइल और भारत के बीच पारंपरिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। दोनों देशों की मजबूत लोकतांत्रिक विरासत रही है और साथी लोकतंत्र के रूप में दोनों देशों में कई समानताएं हैं, जिसमें विविध संस्कृतियों का सम्मान करना, लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करना और लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुसार काम करना शामिल है। बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत और इजराइल के बीच संबंध और अधिक महत्वपूर्ण हो गए हैं। बिरला ने कहा कि आतंकवाद भारत और इजराइल दोनों देशों के लिए चिंता का विषय है। भारत में बसे यहूदी समुदाय का उल्लेख करते हुए लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत ने हमेशा यहूदियों का समर्थन किया है और उन्हें एक सुरक्षित वातावरण प्रदाान किया है। इजराइल के स्पीकर ओहाना ने कहा कि भारत और इजराइल दोनों पुरानी सभ्याताएं हैं और समय के साथ दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत हुए हैं।
Created On :   31 March 2023 6:49 PM IST