चुनाव आयोग के खिलाफ ठाकरे गुट ने किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, भंडारा. चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना नाम व धनुष बान चिह्न शिंदे गुट को देने के निर्णय के खिलाफ शिवसेना(ठाकरे गुट) के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान चुनाव आयोग को केंद्र सरकार की कटपुतली बताकर जोरदार नारेबाजी की गई। इसी तरह त्रिमूर्ती चौक में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। इस समय ठाकरे गुट के जिलाध्यक्ष संजय कुशाबराव रेहपाडे ने कहा कि ठाकरे गुट द्वारा चुनाव आयोग के सामने 23 लाख से अधिक शपथपत्र, सदस्य पंजीयन रिकार्ड प्रस्तृत किया गया। लेकिन केवल तीन लाख शपथपत्र प्रस्तृत करनेवाले शिंदे गुट को चुनाव आयोग ने शिवसेना नाम और धनुष बान चुनाव चिह्न देकर लाखों शिवसैनिकों पर अन्याय किया है। केंद्र सरकार के दबाव में चुनाव आयोग काम करने का आरोप लगाते हुए इसे लोकतंत्र के लिए घातक बताया। जिसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस समय शिवसेना(ठाकरे गुट) के जिलाध्यक्ष संजय कुशाबराव रेहपाडे, दीपक गजभिए, प्रशांत कालेजवार, रश्मि पातुरकर, देवेंद्र कारेमोरे, अनिल चुटे, देवेंद्र पालांदुरकर, सुधीर उरकुडे, रमेश माकडे, अरविंद पडोले सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए थे।
Created On :   21 Feb 2023 5:47 PM IST