विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का पद चाहती है ठाकरे की शिवसेना, उपसभापति को सौंपा पत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के शिंदे गुट से जारी शह-मात की लड़ाई के बीच पूर्व मुख्यमंत्री तथा पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक नया दांव चला है। शिवसेना के ठाकरे गुट ने विधान परिषद में विपक्ष के नेता पद पर दावा ठोंक दिया है। सोमवार को शिवसेना के विधान परिषद सदस्य अंबादास दानवे ने उच्च सदन की उपसभापति नीलम गोर्हे को पत्र सौंपा है। जिसमें शिवसेना को विधान परिषद में विपक्ष का नेता पद के लिए दावेदारी की गई है। ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में दानवे ने कहा कि विधान परिषद में सत्ताधारी भाजपा के बाद शिवसेना सबसे बड़ा दल है। विधान परिषद में शिवसेना के 13 सदस्य हैं। इसलिए हमें उम्मीद है कि उपसभापति शिवसेना के विपक्ष के नेता पद पर दावेदारी को मान्यता देंगी। दानवे ने कहा कि 9 जुलाई को उद्धव की मौजूदगी में शिवसेना के विधान परिषद सदस्यों की बैठक मातोश्री में हुई थी। जिसमें विधान परिषद में शिवसेना के मुख्य सचेतक, पार्टी के विधायक दल नेता और विपक्ष का नेता पद पर नियुक्ति का अधिकार उद्धव को देने का प्रस्ताव पारित किया गया था। जिसके बाद अब उपसभापति को प्रस्ताव की प्रति और पत्र सौंप दिया गया है।
उद्धव को सौंपा फैसला लेने का अधिकार
एक सवाल के जवाब में दानवे ने कहा कि विधान परिषद में शिवसेना का विपक्ष के नेता कौन होगा। इस बारे में अंतिम फैसला उद्धव ही करेंगे। विधान परिषद के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर उद्धव को अंतिम फैसला लेने का अधिकार दिया है। विधान सभा में शिवसेना के दो-तिहाई विधायक टूटकर बागी शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं। इससे मद्देनजर शिवसेना के विधान परिषद सदस्यों के टूट के खतरे से पहले उद्धव का यह अहम फैसला माना जा रहा है।
उद्धव के इस्तीफे पर असमंजस
शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ने पिछले महीने 29 जून को मुख्यमंत्री पद से ज्यागपत्र देने के साथ-साथ विधान परिषद के सदस्य पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। लेकिन विधानमंडल सचिवालय की ओर से बीते 8 जुलाई को जारी विधान परिषद सदस्यों की सूची में उद्धव के नाम का समावेश है। इससे उद्धव के इस्तीफे को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उद्धव और शिवसेना समर्थित एक निर्दलीय सदस्य को मिलाकर विधान परिषद में शिवसेना के कुल 13 सदस्य हैं।
विधान परिषद में दलवार संख्याबल
दल सदस्यों की संख्या
भाजपा- 24
शिवसेना- 12
राकांपा - 10
कांग्रेस- 10
लोकभारती- 1
शेकाप - 1
राष्ट्रीय समाज पार्टी -1
निर्दलीय - 4
रिक्त - 15
कुल – 78
Created On :   11 July 2022 9:27 PM IST