हिवसे हत्याकांड मामले में ठाकुर की हुई जेल रवानगी, तीन लोगों के बयान दर्ज

डिजिटल डेस्क, अमरावती. रोशन हिवसे हत्याकांड मामले में कोतवाली पुलिस ने चेतन ठाकुर को गिरफ्तार किया था। उसके पुलिस रिमांड खत्म होते ही सोमवार को फिर अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने चेतन ठाकुर को 14 दिन न्यायिक हिरासत के तहत जेल रवाना किया है। वहीं इस मामले में मौके पर मौजूद तीन लोगों के बयान भी दर्ज किए गए है। जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन चौक पर शुक्रवार 3 फरवरी की रात मामूली बात को लेकर सैम उर्फ शुभम वासनिक ने रोशन हिवसे पर चाकू से हमला किया था। जिससे शनिवार 11 फरवरी की सुबह निजी अस्पताल में उपचार दौरान हिवसे की मौत हो गई थी। जहां उसके परिजन द्वारा चेतन ठाकुर के गिरफ्तारी की मांग करते हुए रोशन का शव न उठाने की मांग पर अड़े थे। वहीं कोतवाली पुलिस ने चेतन ठाकुर को सहआरोपी बनाते हुए देर शाम गिरफ्तार किया। जिसे अदालत ने एक दिन पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए थे। सोमवार को पुलिस कस्टडी खत्म होते ही फिर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने 14 दिन न्यायिक हिरासत के तहत जेल रवाना किया है। सोमवार को इस हत्याकांड मामले में मौके वारदात पर मौजूद तीन लोगों के बयान भी दर्ज किए है। जबकि इस मामले में कोतवाली पुलिस अभी भी जांच करने में जुटी है।
Created On :   14 Feb 2023 6:06 PM IST