मनसे से शिवसेना में गए नगरसेवक के घर ACP का छापा, आय से अधिक मिली

The ACB raided on house of corporator Lord Kadam of Shiv Sena
मनसे से शिवसेना में गए नगरसेवक के घर ACP का छापा, आय से अधिक मिली
मनसे से शिवसेना में गए नगरसेवक के घर ACP का छापा, आय से अधिक मिली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने हाल ही में मनसे छोड़कर शिवसेना में शामिल हुए नगरसेवक परमेश्वर कदम के घर छापेमारी कर उनकी संपत्तियों की जांच की। छानबीन में कदम की संपत्ति उनके आय के ज्ञात स्त्रोत से 64 फीसदी ज्यादा मिली। इसके बाद कदम के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसीबी के मुताबिक उसे कदम के पास आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। शिकायत 2007 से 2012 के दौरान की गई थी। आरोप था कि बतौर नगरसेवक अपने कार्यकाल के दौरान कदम ने आय से अधिक संपत्ति जमा की थी।


सोमैया ने खरीद फरोख्त का आरोप लगाया

इसके बाद कदम और दूसरे मनसे नगरसेवक पिछले साल जब शिवसेना में शामिल हुए तब भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए एक बार फिर एसीबी से शिकायत की थी। हालांकि एसीबी का दावा है कि मौजूदा कार्रवाई पिछली शिकायत के आधार पर की गई है। एसीबी ने छापेमारी कर कदम की संपत्तियों की जांच की तो उनके पास आय से 13 लाख 9 हजार 419 रुपए ज्यादा मिले। एसीबी का दावा है कि यह संपत्ति कदम के आय के ज्ञात स्त्रोत से 64.17 फीसदी ज्यादा है। इसके बाद एसीबी ने कदम के खिलाफ भ्रष्टाचार कानून का धारा 13(1)(ई) और 13(2) के तहत एफआईआर दर्ज की है। 


म्हाडा अधिकारी पर भी कार्रवाई

एसीबी ने म्हाडा के कार्यकारी अभियंता उसकी पत्नी और बेटी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। शिकायत के आधार पर एसीबी ने दीपक पवार (53), उसकी पत्नी सारंगा और बेटी भाग्यश्री की संपत्तियों की जांच की। एसीबी को परिवार के पास तीन करोड़ 16 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति मिली जो 2001 से 2012 तक के उनके आय के ज्ञात स्त्रोत से 66 फीसदी ज्यादा है। दोनों महिलाओं के पास संपत्ति तो है, लेकिन वह कहां से आई इसकी जानकारी नहीं दे पाई। इसके बाद तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। 
 

Created On :   31 Jan 2018 7:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story