सलाखों के पीछे पहुंचा अपहरण का आरोपी

The accused of kidnapping reached behind bars
सलाखों के पीछे पहुंचा अपहरण का आरोपी
सतना सलाखों के पीछे पहुंचा अपहरण का आरोपी

डिजिटल डेस्क,सतना। जैतवारा थाना क्षेत्र से एक माह पूर्व लापता हुई 16 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने साइबर सेल की सूचना पर गुजरात के बड़ोदरा शहर से खोज निकाला, तो बहला-फुसलाकर उसे घर से भगा ले जाने के आरोप में दुर्गा पुत्र भुल्ली डोहर 22 वर्ष, निवासी बचवई थाना सिविल लाइन, को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उक्त जानकारी देते हुए टीआई सुरभि शर्मा ने बताया कि 4 अगस्त को नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर धारा 363 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई थी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी समेत एएसआई डीएन उपाध्याय, आरक्षक अमित और प्रिया सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
 

Created On :   7 Sept 2022 12:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story