- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- उड़ीसा से ला रहे थे गांजा, मंडला और...
उड़ीसा से ला रहे थे गांजा, मंडला और जबलपुर के हैं आरोपी
डिजिटल डेस्क सिवनी । कोतवाली और बंडोल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने सिवनी बस स्टैंड में तीन आरोपियों से 24 किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत 2.40 लाख रुपए है। इसमें से एक आरोपी नाबालिग बालिका है। पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया है जबकि अपचारी बालिका को बालिका संप्रेषण गृह शहडोल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को नारकोटिक्स इंफार्मेशन यूनिट, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय जबलपुर से गांजे के संबंध में सूचना मिली थी। पुलिस ने टीम बनाई। बस स्टैंड में तीन लोग अलग अलग रंग के बैग रखे हुए थे। जैस ही टीम उनके पास पहुंची वे भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर 24 किलो गांजा मिला। पूछताछ में बताया कि वे उड़ीसा से गांजा ला रहे थे। पुलिस ने मदनमहल जबलपुर निवासी प्रतीश उर्फ प्रकाश खरे पिता मुंशीलाल खरे, मंडला नैनपुर निवासी शरद पिता चैतराम अवधवाल और एक नाबालिग बच्ची को पकड़ा है। इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई महादेव नागोतिया, बंडोल थाना प्रभारी पीएल देशमुख, एसआई दिलीप पंचेश्वर, प्रधान आरक्षक जगदीश घोड़ेश्वर, योगश राजपूत, अमर उईके, अभिराज सिंह ठाकुर, परवेज सिद्धिकी, आरक्षक नीतेश राजपूत, नीरज आम्रवंशी, अंकित देशमुख, शिवम बघेल, श्वेता और सोमवती शामिल रहे।
Created On :   21 Oct 2021 2:18 PM IST