- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- The accused were from Mandla and Jabalpur who were bringing Ganja from Orissa.
2.40 लाख के गांजे के साथ तीन धराए: उड़ीसा से ला रहे थे गांजा, मंडला और जबलपुर के हैं आरोपी

डिजिटल डेस्क सिवनी । कोतवाली और बंडोल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने सिवनी बस स्टैंड में तीन आरोपियों से 24 किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत 2.40 लाख रुपए है। इसमें से एक आरोपी नाबालिग बालिका है। पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया है जबकि अपचारी बालिका को बालिका संप्रेषण गृह शहडोल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को नारकोटिक्स इंफार्मेशन यूनिट, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय जबलपुर से गांजे के संबंध में सूचना मिली थी। पुलिस ने टीम बनाई। बस स्टैंड में तीन लोग अलग अलग रंग के बैग रखे हुए थे। जैस ही टीम उनके पास पहुंची वे भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर 24 किलो गांजा मिला। पूछताछ में बताया कि वे उड़ीसा से गांजा ला रहे थे। पुलिस ने मदनमहल जबलपुर निवासी प्रतीश उर्फ प्रकाश खरे पिता मुंशीलाल खरे, मंडला नैनपुर निवासी शरद पिता चैतराम अवधवाल और एक नाबालिग बच्ची को पकड़ा है। इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई महादेव नागोतिया, बंडोल थाना प्रभारी पीएल देशमुख, एसआई दिलीप पंचेश्वर, प्रधान आरक्षक जगदीश घोड़ेश्वर, योगश राजपूत, अमर उईके, अभिराज सिंह ठाकुर, परवेज सिद्धिकी, आरक्षक नीतेश राजपूत, नीरज आम्रवंशी, अंकित देशमुख, शिवम बघेल, श्वेता और सोमवती शामिल रहे।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
शराब की तस्करी करते दो गिरफ्तार : सिवनी से सस्ती शराब लाकर बेचते थे जबलपुर में
बाइक से जबलपुर वापस लौट रहे थे: सागर - अज्ञात वाहन की टक्कर से जबलपुर के तीन युवकों की मौत
सितंबर में सामने आए इस वर्ष के सबसे ज्यादा डेंगू पीडि़त, नए मरीजों की संख्या घटी: डेंगू का कहर - प्रदेश में सबसे ज्यादा जबलपुर में सामने आए 700 मामले
गौवंश: जबलपुर में गौवंश के लिये कार्य करने की अनेक सम्भावनायें हैं- स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि!
पैर की नस निकालकर दिमाग में लगाई बची ब्रेन हेमरेज पीडि़त मरीज की जान: प्रदेश की पहली ब्रेन बाइपास सर्जरी- जबलपुर मेडिकल में 8 घंटे चला ऑपरेशन