अत्याधुनिक सुविधा से परिपूर्ण होगा नागपुर का कैंसर हास्पिटल, 125 करोड़ से होगा कायाकल्प

The advanced facility will be equipped with Cancer Hospital of Nagpur
अत्याधुनिक सुविधा से परिपूर्ण होगा नागपुर का कैंसर हास्पिटल, 125 करोड़ से होगा कायाकल्प
अत्याधुनिक सुविधा से परिपूर्ण होगा नागपुर का कैंसर हास्पिटल, 125 करोड़ से होगा कायाकल्प

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज आंचलिक कैंसर अस्पताल अब सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। हास्पिटल का 44 साल बाद कायाकल्प होने जा रहा है। यहां 125 करोड़ की लागत से नया अस्पताल बनाया जाएगा। जिसका शिलान्यास 18 मार्च को होगा। हास्पिटल में 200 बेड की सुविधा होगी। फिलहाल 55 करोड़ रुपए केन्द्र व राज्य सरकार ने दिए हैं। यहां लीनियर एक्सिलेटर भी बनाया जाएगा। यह जानकारी कैंसर अस्पताल के संचालक डॉ. सुभ्रजीत दासगुप्ता ने दी। वे प्रेस कांफ्रेस में बोल  रहे थे। इस दौरान संयुक्त संचालक डॉ. बी. के. शर्मा, कैंसर रिलीफ सोसायटी के सह सचिव रणधीर जव्हेरी, डॉ. रामकृष्णा छांगाणी, कोषाध्यक्ष आवतराम चावला, सदस्य महेश कृपलानी उपस्थित थे।

यह होंगी आधुनिक सुविधाएं
डॉ. दासगुप्ता ने बताया कि अस्पताल के शिलान्यास का कार्यक्रम गुढ़ी पाड़वा के अवसर पर 18 मार्च को सुबह 8 बजे  अस्पताल परिसर में किया जाएगा। इस दौरान प्रमुख अतिथि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दीपक सावंत उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि देश में 27 कैंसर आंचलिक अस्पताल हैं, जबकि महाराष्ट्र में 2 हैं। इसमें मुंबई के टाटा अस्पताल के बाद नागपुर दूसरे नंबर पर है। नए अस्पताल में रेडियोथेरेपी, रेडियो डायग्नोसिस, 6 हाईटेक मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं रहेंगी।

सबसे अधिक होते हैं मुंह के कैंसर के मरीज
कैंसर मरीजों के मामले में भारत टॉप 5 में : डॉ. दासगुप्ता ने बताया कि भारत में कैंसर की जानकारी देर से मिलती है, यही वजह है कि मरीजों की संख्या के मामले में हम टॉप 5 में हैं, जबकि मृत्यु के मामले में टॉप 3 में हैं। नागपुर कैंसर कैपिटल है। यहां पहले नंबर पर मुख का कैंसर, दूसरे पर ब्रेस्ट और तीसरे नंबर पर गर्भाशय के कैंसर के मरीज हैं। इसमें 80 फीसदी सिर्फ मुंह का कैंसर के मरीज  हैं। नागपुर में यह अस्पताल बनने से विदर्भ के लोगों को इसका सबसे अधिक लाभ मिल सकेगा।
 

Created On :   16 March 2018 1:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story