हर चौके छक्के के साथ मोबाइल पर भी चल रहे थे दांव - जबलपुर के हैं तीनों आरोपी

The bets were running on mobile with every four sixes - all three accused are from Jabalpur
हर चौके छक्के के साथ मोबाइल पर भी चल रहे थे दांव - जबलपुर के हैं तीनों आरोपी
हर चौके छक्के के साथ मोबाइल पर भी चल रहे थे दांव - जबलपुर के हैं तीनों आरोपी

डिजिटल डेस्क  सिवनी । धूमा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने मोबाइल पर सट्टा खिला रहे तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लैप टॉप, 11 मोबाइल, केल्कुलेटर, हिसाब पर्ची आदि बरामद की है।
यह है मामला
शुक्रवार को धूमा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर में कुछ लोग मोबाइल पर क्रिकेट में जीत-हार पर पैसों का दांव लगाकर  हारजीत की बाजी लगा रहे हैं। जिसके बाद धूमा पुलिस ने  धूमावती मंदिर के पास   अमित अग्रवाल के मकान के पीछे बाड़े में दबिश दी। जहां पर तीन लोग पेड़ के नीचे मोबाइल पर लगातार बात कर रहे हैं। ये तीनों लोग जितेश गुप्ता निवासी बाजनमठ मंदिर शा ी नगर तिलवारा, जबलपुर, आकाश सोनी निवासी मदर टेरेसा नगर मढ़ाताल,  जबलपुर  और हितेश रजक निवासी गुप्तेश्वर रोड थाना गोरखपुर जबलपुर वर्तमान में चल रही  बिग बैस क्रिकेट लीग पर ऑनलाइन सट्टा लगवाकर रुपयों का दांव लगा रहे थे। जिस पर धूमा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा चार क सट्टा अधिनियम  के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के पास से नगद साढ़े नौ हजार रुपए, एक लैपटॉप, 11 मोबाइल, एक कैल्कु लेटर, चार हिसाब पर्ची आदि बरामद हुए हैं।
 

Created On :   10 Jan 2021 1:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story