चुनाव हारे प्रत्याशियों ने मतदान दल को पीटकर मतपत्रों में लगाई आग

The candidates who lost the election set fire to the ballot papers by beating the polling party
चुनाव हारे प्रत्याशियों ने मतदान दल को पीटकर मतपत्रों में लगाई आग
मदनीबार गांव की घटना- रात में मतगणना के दौरान बूथ के दरवाजे खुलवाकर 15-16 आरोपियों ने की वारदात, डकैती का केस दर्ज, दो चुनाव हारे प्रत्याशियों ने मतदान दल को पीटकर मतपत्रों में लगाई आग


डिजिटल डेस्क बड़ामलहरा।  जनपद के मदनीबार गांव में बीती रात लगभग डेढ़ दर्जन लोगों ने मतदान केंद्र पर धावा बोल दिया। चुनाव हारे प्रत्याशी के समर्थकों ने किसी प्रकार पोलिंग बूथ खुलवाकर पीठासीन अधिकारी, पुलिसकर्मियों सहित पूरे स्टाफ से बुरी तरह मारपीट की एवं मतपेटी छीनकर उसमें से मतपत्र निकालकर आग लगा दी। पुलिस ने घटना में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस बूथ पर 4 जुलाई को पुनर्मतदान के आदेश दिए गए हैं। एसपी ने मदनीबार के मतदान केंद्र में चुनावी हिंसा और मत्र पत्रों को जलाए जाने समेत महाराजगंज में पथराव की घटना में बड़ामलहरा थाना प्रभारी जगतपाल सिंह और अलीपुरा थाना प्रभारी प्रमोद रोहित को सस्पेंड कर दिया है।
धनगुवां ग्राम पंचायत में सरपंच के चुनाव में रिटायर शिक्षक  पूरनलाल कुडेरिया की पत्नी सभी पोलिंग बूथ से आगे हैं। वहींं छत्रपाल सिंह घोषी एवं लक्ष्मण सिंह घोषी की पत्नी सहित 9 महिला प्रत्याशी सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में थे, लेकिन उक्त तीनों प्रत्याशियों में त्रिकोणीय संघर्ष था। जब छत्रपाल सिंह और लक्ष्मण सिंह घोषी ने चुनावी हार देखी तो बर्दाश्त नहीं कर सके और अपने समर्थकों के साथ मतदान दल के अधिकारियों से मारपीट कर मतपेटी छीनकर मतपत्रों को जलाने घटना को अंजाम दिया।  
दरअसल जनपद पंचायत क्षेत्र की 79 ग्राम पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण निपट गया, लेकिन हार से बौखलाए विरोधी पक्ष के लोगों ने मदनीबार गांव के मतदान केंद्र में मतगणना के दौरान रात्रि के वक्त न सिर्फ मतदान दल के साथ जमकर मारपीट की, बल्कि मतपेटी छीनकर ले गए तथा मतपत्र जला दिए। इस दौरान पीठासीन अधिकारी सहित ड्यूटी में लगे पुलिस वाले भी घायल हो गए। खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर नामजद सभी नामजद सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि 7-8 अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
केंद्र में चल रही गणना, तभी हुई घटना
बड़ामलहरा एसडीएम विकास कुमार आनंद ने बताया कि धनगुवां ग्राम पंचायत के मदनीबार मतदान केंद्र में शुक्रवार की रात दरवाजे बंद करके मतगणना चल रही थी। रात लगभग 9 बजे 15-20 लोग मतगणना केन्द्र के दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे। इतने में केंद्र में मौजूद मतदान दल के अलावा अभिकर्ता सहित 16 लोगों में से किसी ने अंदर से दरवाजा खोल दिया, जिससे गाली गलौज कर रहे लोगों ने पीठासीन अधिकारी पेयश्वनी प्रसाद शर्मा सहित सहकर्मी मतदान अधिकारी क्र.01 प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी, मतदान अधिकारी क्रमांक 02 हरदयाल अहिरवार मतदान अधिकारी क्रमांक 03 राम कुमार खरे, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण प्रसाद एवं कोटवार जमुना राय के साथ न सिर्फ बेदर्दी के साथ मारपीट कर दी, बल्कि मत पेटी के अलावा वहां मौजूद मतपत्र एवं मतदान में प्रयुक्त होने वाली सामग्री छीन कर ले गए तथा गांव में ही स्थित एक पहाड़ी पर ले जाकर मत पर्ची तोड़ डाली और पेटी में मौजूद मतपत्र तथा खाली मतपत्रों सहित अन्य सामग्री में आग लगा दी। सूचना मिलते ही एसडीएम, एसडीओ पी राजाराम साहू, टीआई जगतपाल सिंह रिटर्निंग ऑफिसर कमलेश कुमार कुशवाहा सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर देर रात ही नामजद 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सात से आठ अन्य आरोपी फरार बताए गए हैं।
डकैती सहित अनेक धाराओं में केस दर्ज
मदनीबार गांव में हार से बौखलाए लोगों मतगणना के दौरान मतपेटी छीनकर जलाने के मामले में आरोपियों के विरुद्ध डकैती, बलवा, शासकीय कार्य में बाधा, लोक संपत्ति नुकसान, मारपीट इत्यादि की गंभीर धाराओं में अप0क्र0- 217/2022 धारा 147, 148, 149, 186, 332, 353, 294, 506, 435, 171 एफ ताहि, 135ए,136 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 10 म0प्र0 स्थानीय प्राधिकार (निर्वाचन अपराध) अधिनियम 1964, 3,4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बड़ामलहरा पुलिस के मुताबिक प्रकरणों को चिन्हित श्रेणी में लाकर आजीवन कारावास कराने की तैयारी की जा रही है। घटना में फरार लोगों की जल्द गिरफ्तारी के लिए एसपी सचिन शर्मा ने स्पेशल टीम गठित की है। एसडीएम ने बताया कि अपराधियों की पूरी डिटेल तैयार की जा रही है। अतिक्रमण/अवैध निर्माण भी तोड़े जाएंगे। तथा कठोरतम कार्यवाही करने तैयारी शुरू कर दी है।
कल होगा पुनर्मतदान : जिस पोलिंग क्रमांक 114 पर अपराधियों द्वारा मत पेटी छीन कर मतपत्र जलाने की घटना की गई है उक्त मदनीबार गांव की पोलिंग पर 4 जुलाई को पुन: मतदान किया जाएगा।
पीठासीन अधिकारी ने लिखाई पुलिस में रिपोर्ट
पीठासीन अधिकारी पेयश्वनी प्रसाद शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मतपेटी एवं खाली मतपत्रों के अलावा मतदान में प्रयुक्त होने वाली सामग्री तथा उनके 3 हजार रुपए नगद पर्सनल डायरी एवं दल के सभी साथियों के बैग भी उक्त आरोपियों ने ले जाकर जला दिए। गांव के राघवेंद्र सिंह घोष, लोचन सिंह घोष, लक्ष्मण सिंह घोष, इंद्रपाल सिंह घोष, जगपाल सिंह घोष, छत्रपाल सिंह घोष, भरत अहिरवार, दीपक अहिरवार के अलावा 7-8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Created On :   3 July 2022 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story