रोटरी से उछलकर सडक़ पर पलटी कार, 1 मौत, तीन घायल

The car overturned on the road after jumping off the rotary, 1 killed, three injured
रोटरी से उछलकर सडक़ पर पलटी कार, 1 मौत, तीन घायल
दोस्तों के साथ खाना खाने जाते समय हुआ सडक़ हादसा रोटरी से उछलकर सडक़ पर पलटी कार, 1 मौत, तीन घायल


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। लिंगा बायपास के पास सोमवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रोटरी से उछलते हुए सडक़ पर पलट गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि कार सवार अन्य तीन युवकों को मामूली चोटें आई है। यह वही घटना स्थल है जहां करीब 10 साल पहले उमरानाला के चिकित्सक की बेटी और जयपुर के हीरा व्यापारी के बेटे की मौत हुई थी।
जानकारी अनुसार सडक़ हादसे में मृत निहाल संभारे (25) चंदनगांव निवासी प्रापर्टी डीलर मुकेश संभारे का इकलौता पुत्र था। सोमवार रात वह अपने तीन दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए नागपुर रोड स्थित ढाबे की तरफ जा रहा था। लिंगा बायपास पर चौराहे पर बनी रोटरी से कार उछलकर सडक़ पर पलट गई। कार चालक निहाल को गंभीर चोट आई थी, जबकि अन्य तीन साथी मामूली घायल हुए थे। हादसे के बाद निहाल को गंभीर चोट आई थी, जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया था। लेकिन उपचार के पूर्व ही उसकी मौत हो गई।
दो बहनों का इकलौता भाई था निहाल
रक्षा बंधन को कुछ ही दिन बाकी है, सोमवार रात निहाल की मौत खबर सुनकर पूरा परिवार बिलखते हुए अस्पताल पहुंचा था। भाई का शव देखकर बहनों की आंखों से भी आंसू नहीं थम रहे थे। इस हादसे से कालोनी में भी हर आंख नम थीं।

Created On :   26 July 2022 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story