छत के ऊपर से गुजरी 33 केवी लाइन की चपेट में आया बालक -मौत

डिजिटल डेस्क शहडोल । खेल-खेल में सात वर्षीय एक मासूम बालक की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना अमलाई थानांतर्गत रावेल मार्केट में लालजी सिंह के मकान में बुधवार की शाम को हुई। जानकारी के अनुसार रावेल मार्केट निवासी सुनील सिंह उर्फ डब्बू सिंह का सात वर्षीय पुत्र अभिषेक सिंह आज शाम करीब 5 बजे बच्चों के साथ लुका-छिपी का खेल रहा था। छिपने के लिए वह लालजी सिंह के मकान की छत में जा पहुंचा। उसी समय छत के ऊपर से गुजरी 33 केवी बिजली की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। बताते हैं कि 4-5 फिट दूरी से करंट की ने चपेट मेंं ले लिया। इसी बीच घर की लाइट बंद हो गई। बिजली गुल होने पर मिस्त्री को बुलाया गया, जिसने देखा कि अभिषेक पड़ा हुआ, जो मृत हो चुका था। जानकारी के अनुसार मृतक इकलौता पुत्र था। घटना की सूचना पर अमलाई थाने से पुलिस पहुंची। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घर के पास गुजरी हाईटेंशन लाइन को दुरुस्त करने मकान मालिक द्वारा एमपीईबी को कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। हादसे के लिए विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार माना जा रहा है।
Created On :   8 July 2021 6:03 PM IST