- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- दो लाख रुपए में दी थी श्रमिक नेता...
दो लाख रुपए में दी थी श्रमिक नेता की हत्या की सुपारी
डिजिटल डेस्क सतना। श्रमिक नेता मनीष शुक्ला की हत्या के मामले में पुलिस ने मैहर स्थित केजेएस सीमेंट प्लांट के वाइस प्रेसीडेंट (एचआर हेड) संजय सिंह और उनके असिस्टेंट मुकेश चतुर्वेदी समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल और 7 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। जबकि इसी मामले में फरार 3 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। विवेचना के आधार पर एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि एचआर हेड के इशारे पर भाड़े के 3 गुंडों ने वारदात को अंजाम दिया और असिस्टेंट ने इसी एवज में हमलावरों तक 2 लाख रुपए पहुंचाए थे। पकड़ में आए सभी आरोपियों को आईपीसी की धारा-302 एवं 34 के तहत कोर्र्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक 19 सितंबर को रात सवा 10 बजे अज्ञात आरोपियों ने कटनी-मैहर बायपास पर बाइक में सवार फैक्ट्री के यूटीलिटी आपरेटर और सीटू के मैहर तहसील अध्यक्ष मनीष शुक्ला पिता प्रहलाद शुक्ला (32) निवासी नकतरा पर जानलेवा हमला कर दिया था। गंभीर रुप से घायल मनीष की इलाज के दौरान 23 सितंबर को जबलपुर में मृत्यु हो गई थी। मामला संज्ञान में आने पर मैहर पुलिस ने 24 सितंबर को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। वारदात की गुत्थी को सुलझाने के लिए एसपी ने दो अलग-अलग स्पेशल टीम बनाई थीं।
Created On :   29 Sept 2022 9:52 PM IST