पुणे से मऊ जा रहे युवक की स्टेशन पर मिली लाश

The dead body of a young man going from Pune to Mau station
 पुणे से मऊ जा रहे युवक की स्टेशन पर मिली लाश
 पुणे से मऊ जा रहे युवक की स्टेशन पर मिली लाश

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्रीन टॉकीज के पास एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, मृतक पुणे से ट्रेन में बैठकर उत्तर प्रदेश के मऊ जा रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर को तकरीबन 1 बजे पुराने रेलवे पेट्रोलियम डिपो के रास्ते पर अज्ञात युवक की लाश पड़े देखकर किसी ने डॉयल 100 पर सूचित किया तो सिविल लाइन की एफआरबी मौके पर पहुंची और घटना क्षेत्र कोतवाली में होने पर टीआई अर्चना द्विवेदी को अवगत करा दिया, तब उन्होंने अपनी टीम भेजी, जिसमें शामिल पुलिसकर्मियों ने मृतक के कपड़ों की तलाशी लेकर एक रेल टिकट और कागज की पर्ची बरामद की, जिसमें फोन नंबर लिखा हुआ था। उक्त नंबर पर संपर्क कर मृतक की पहचान कपिल राजभर पुत्र जंगली राजभर 40 वर्ष निवासी जहनियापुर, थाना कोपागंज जिला मऊ (यूपी) के रूप में की गई। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध लगने पर पुलिस ने डॉग को बुलाकर सर्चिंग कराई थी, जिस पर डॉग लाश मिलने की जगह से रेलवे टे्रक तक जाकर लौट आया।
पर्ची पर लिखे फोन नंबर से मिला परिजनों का पता
परिजनों से बात करने पर पता चला कि कपिल  अपनी बहू को पुणे में नौकरी कर रहे बेटे के  पास छोड़कर ट्रेन से वापस आ रहा था, आशंका है कि गेट पर खड़े होकर यात्रा करने के दौरान वह पेट्रोलियम डिपो के आसपास टे्रन से गिर गया, जिससे दाहिना पैर घुटने के पास से टूट गया। वह किसी तरह घिसटते हुए ग्रीन टॉकीज के सामने तक पहुंचा, मगर फिर हिम्मत हारकर वहीं लेट गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक तकरीबन साढ़े 10 बजे तक जीवित था और पानी भी मांगकर पीया, मगर समय रहते अस्पताल नहीं पहुंचाए जाने से उसकी मौत हो गई। इस घटना ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया। पुलिस से सूचना मिलने पर मृतक के परिजन सतना के लिए रवाना हो गए हैं।
 

Created On :   15 March 2021 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story