हेड कॉन्स्टेबल की हत्या कर जमीन में दफना दी लाश , हत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस 

The dead body was buried after killing the ASI, the police is finding out the reasons for the murder
हेड कॉन्स्टेबल की हत्या कर जमीन में दफना दी लाश , हत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस 
छिंदवाड़ा में पदस्थ था ' सिवनी में मिली लाश हेड कॉन्स्टेबल की हत्या कर जमीन में दफना दी लाश , हत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस 

 डिजिटल डेस्क सिवनी । छिंदवाड़ा जिले के चांद थाने में पदस्थहेड कॉन्स्टेबल की हत्या कर उसका शव दफना दिया गया। इस मामले में चांद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। लाश सिवनी के  डूंडा सिवनी थाना के बम्होडी गांव के पास डिस्टलरी प्लांट में मिला है।  जानकारी के अनुसार सिवनी के जैतपुर निवासी विजय बघेल 20 सितंबर से लापता हो गए थे । उनकी काफी खोजबीन की गई। इस बीच पुलिस को उनकी हत्या के सिलसिले में जानकारी मिली। तब संदिग्धों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि बघेल का शव बम्होडी के पास डिस्टलरी प्लांट परिसर में दफना दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है । हत्या क्यों हुई और इसके पीछे क्या कारण रहे इस मामले का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

Created On :   23 Sept 2021 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story