जिले में अब तक १८० मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। ०१ जून २०२२ से आज दिनांक ११ जुलाई २०२२ तक जिले में १८० मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है तहसील अनुसार पन्ना में ९६.४, देवेन्द्रनगर में २५७.३, गुनौर में १५५.०, अमानगंज में २२१.६, पवई में ३०१.०, सिमरिया में १०६.७ शाहनगर में १५९.३, रैपुरा में २०७.३, अजयगढ़ में ११५.० बारिश रिकार्ड की गई है। दिनांक ११ जुलाई को पिछले २४ घन्टे के दौरान जिले में ०.१ मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की गई है। जिसमें पन्ना तहसील में १.२ मिलीमीटर बारिश के अलावा शेष ०९ तहसीलों में बारिश की स्थिति ०.० दर्ज हुई है। इसी अवधि के दौरान ९६.२ मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई थी। तुलानत्मक रूप से गत वर्ष की तुलना में ८३.७ मिलीमीटर बारिश अधिक जिले में हुई है।सामान्य बारिश से तुलनात्मक रूप से १५.३ प्रतिशत अब तक जिले में हुई है। जिले का अधिकतम तापमान ३५ डिग्री सेल्सयस तथा न्यूनतम तापमान १५.३ डिग्री सेल्यसियस रिकार्ड किया गया है। पन्ना तहसील में सबसे कम ९६.४ मिलीमीटर बारिश हुई है जिससे पन्ना शहर सहित इस तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांव में जल संकट की समस्यया विकराल हो गई है।
Created On :   12 July 2022 4:55 PM IST