शहर में गूँजे जीत के ढोल-नगाड़े, सड़कों पर रैलियों की धूम
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नगर निगम चुनाव में मिली जीत के बाद शहर में मंगलवार का दिन जश्न और रैलियों के नाम रहा। मेयर के साथ ही भाजपा, कांग्रेस व अन्य नवनिर्वाचित पार्षदों ने रैली निकालकर जनता के प्रति आभार जताया। सड़कों में रैलियों की धूम रही। कहीं आतिशबाजी तो कहीं गलियों में ढोल-नगाड़ों की गूँज सुनाई दी। रैलियों के कारण कई जगह जाम जैसी स्थिति भी बनी लेकिन खुशी के इस माहौल में सभी ने नगर सरकार में शामिल हुए जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया।
12 घंटे शहर में घूमी नये मेयर की आभार रैली
कांग्रेस से महापौर पद के विजयी प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने जीत के बाद मंगलवार को रैली निकाली। सुबह 11 बजे बंदरिया तिराहा रामपुर से शुरू हुई उनकी रैली शहर के कई क्षेत्रों में घूमी। लगभग 12 घंटे तक नये मेयर ने खुली जीप में बैठकर जनता का आभार जताया। रैली गोरखपुर, कटंगा, रसल चौक, नौदरा ब्रिज, तीन पत्ती, कमानिया गेट, मिलौनीगंज, रद्दी चौकी, भानतलैया, काँचघर, जीसीएफ होते हुए रांझी बड़ा पत्थर पहुँचकर समाप्त हुई। रैली का जगह-जगह मंच लगाकर कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों व आम लोगों ने पुष्प वर्षा और फूल माला के साथ अभिनंदन किया। अन्नू ने भी हर किसी को खूब समय दिया और गले लगकर, हाथ मिलाकर अभिवादन कर आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनता ने जो उन पर विश्वास जताया है उसे वे पूरा करेंगे और शहर हित और विकास के काम में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे। रैली में विधायक तरुण भनोत, लखन घनघोरिया, संजय यादव, विनय सक्सेना, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा, अभिषेक चिंटू चौकसे, महिला कांग्रेस की श्रीमती कमलेश यादव, यामिनी अन्नू सिंह, कांग्रेस से जीते पार्षद और क्षेत्रीयजन मौजूद रहे।
वार्ड की जनता के प्रति कृतज्ञ, करेंगे सर्वांगीण विकास
जबलपुर के वार्ड क्र. 35 महाराजा अग्रसेन वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद एवं पूर्व एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल ने वार्ड की जनता से नगर निगम चुनाव में प्राप्त जनसमर्थन के फलस्वरूप वार्ड की जनता का आभार व्यक्त करने यात्रा निकाली। इस अवसर पर कमलेश अग्रवाल ने कहा कि वार्ड की जनता ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उस पर खरा उतरकर वार्ड का सर्वांगीण विकास करने का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करेंगे। महाराजा अग्रसेन शहर का सबसे अच्छा एवं विकसित वार्ड होगा। इस दौरान वार्ड के लोगों ने नवनिर्वाचित पार्षद का स्वागत किया। इस अवसर पर वार्ड के समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जॉय स्कूल में हुआ स्वागत
नवनिर्वाचित पार्षद कमलेश अग्रवाल का जॉय स्कूल में स्वागत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन अखिलेश मेबन, सचिव डीके विद्यार्थी ने कहा कि क्षेत्र के विकास में इनका अतुलनीय योगदान रहेगा। बड़ी संख्या में समर्थकों ने स्कूल में आतिशबाजी की और मिष्ठान्न वितरण कर खुशी मनाई। इस अवसर पर रश्मि मिश्रा प्राचार्य, नीतू मेबन, प्रदीप बलेचा, तनय मेबन आदि ने पुष्प मालाओं से उनका स्वागत किया।
जश्न का रहा माहौल
नगर निगम चुनाव में जीते पार्षदों ने भी अपने क्षेत्र में जश्न मनाया। पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के पुत्र राम सोनकर की जीत पर लोग ढोल-नगाड़ों की थाप जमकर नाचे। इसी तरह अमखेरा क्षेत्र में डॉ. सुभाष तिवारी ने हर्ष तिवारी के नेतृत्व में वाहन रैली निकाली। कस्तूरबा गांधी वार्ड में संतोष दुबे पंडा, गढ़ा में अनुपम जैन व राजीव गांधी वार्ड में मधुबाला राजपूत आदि ने रैली निकालकर खुशी मनाई और जीत पर लोगों का आभार जताया।
Created On :   19 July 2022 10:59 PM IST