देव पूजन कर लौट रहा परिवार सडक़ हादसे का शिकार, पिकअप घर में घुसी, दो की मौत 15 घायल

The family returning after worshiping Dev, the victim of a road accident,
देव पूजन कर लौट रहा परिवार सडक़ हादसे का शिकार, पिकअप घर में घुसी, दो की मौत 15 घायल
बेलगाम रफ्तार अनियंत्रित देव पूजन कर लौट रहा परिवार सडक़ हादसे का शिकार, पिकअप घर में घुसी, दो की मौत 15 घायल

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मोहखेड़ के ग्राम मऊ स्थित खंडेरा चौक पर बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे बने एक घर में जा घुसा। टक्कर के बाद वाहन पलट गया था। पिकअप में बड़चिचोली चौकी के ग्राम चिचोलीढाना के धुर्वे परिवार के 17-18 लोग सवार थे। वे देव पूजन कर वापस घर लौट रहे थे। हादसे में एक बुजुर्ग और युवती की मौत हो गई। वहीं 15 लोग घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।

एसआई अनिल उईके ने बताया कि चिचोलीढाना से धुर्वे परिवार बुधवार को देव पूजन के लिए महलारी बाकुल गए थे। यहां से लौटते वक्त रात लगभग दो बजे ग्राम मऊ के खंडेरा चौक के मोड़ पर पिकअप अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी। इस हादसे में गंभीर रुप से घायल 60 वर्षीय बाबूलाल धुर्वे और कोटल निवासी 18 वर्षीय वैशाली पिता मोरेश्वर धुर्वे की मौत हो गई। वहीं 15 लोगों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद पिकअप का चालक फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

हादसे में इन्हें आई चोट-

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 28 वर्षीय सतीश पिता बाबूलाल धुर्वे, 17 वर्षीय भारती पिता बाबूलाल धुर्वे, 50 वर्षीय रेखा पति बाबूलाल धुर्वे, 52 वर्षीय रंगा धुर्वे, 21 वर्षीय चंद्रप्रकाश धुर्वे, 35 वर्षीय अंजू धुर्वे, 25 वर्षीय दीक्षा धुर्वे, 30 वर्षीय इमलाबाई धुर्वे, 29 वर्षीय कविता धुर्वे, 19 वर्षीय आरती धुर्वे, 55 वर्षीय भागवत परतेती, 50 वर्षीय कमलाबाई पति भागवत परतेती, 50 वर्षीय प्रमिला धुर्वे, 40 वर्षीय रमेश धुर्वे शामिल है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।

सडक़ हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम-

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि शिवपुरी निवासी 28 वर्षीय राज पिता दिनेश उईके समेत दो युवक बुधवार रात पलटवाड़ा के समीप सडक़ हादसे का शिकार हो गए थे। जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान राज की मौत हो गई। वहीं उसके साथी युवक को नागपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
 

Created On :   6 May 2022 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story