दुकान में लगी आग बुझाने के लिए जेके सीमेंट की फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया। 

The fire brigade team of JK Cement was called to extinguish the fire in the shop.
दुकान में लगी आग बुझाने के लिए जेके सीमेंट की फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया। 
पन्ना दुकान में लगी आग बुझाने के लिए जेके सीमेंट की फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया। 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। देवरा चौराहे में स्थित दुकान में अचानक आग लग गई। आग की सूचना ग्रामवासियों ने जेके सीमेंट में दी। सूचना पर जेके सीमेंट द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को घटना स्थल पर भेजा। आग रौद्र रूप धारण करती इसके पहले ही फायर ब्रिगेड द्वारा पानी की बौछारों से आग पर काबू पा लिया। जिससे आसपास की अन्य दुकानों व मकानों में आग नही फैल सकी।
 

Created On :   21 April 2022 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story