सिलेण्डर में गैस रिसाव से भडकी आग गृहस्थी खाक

The fire broke out due to the gas leak in the cylinder.
सिलेण्डर में गैस रिसाव से भडकी आग गृहस्थी खाक
पन्ना सिलेण्डर में गैस रिसाव से भडकी आग गृहस्थी खाक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के द्वारी कस्बा के कुशवाहा मोहल्ला स्थित कच्चे घर में सिलेण्डर से रसोई गैस रिसाव से अचानक आग भडक उठी। आगजनी की इस घटना से घर में रखा गृहस्थी का समान व अनाज खाक हो गया। आग बुझाने के दौरान दो लोग झुलस गये पीडित द्वारिका कुशवाहा ने बताया कि परिवार की महिला ने सुबह जैसे ही गैस चालू किया। आग भडक गई जिससे वह घबरा गई और तेजी के साथ चिल्लाने लगी। आनन-फानन में आसपास के लोग दौडे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। काफी प्रयासों के बाद भी घर का छप्पर, गृहस्थी का समान व अनाज जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना पर डायल १०० पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची तथा पंचनामा तैयार कर नुकसान की जानकारी एकत्रित की गई।

Created On :   1 July 2022 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story