- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- कपड़ा गोदाम में लगी आग होटल तक जा...
कपड़ा गोदाम में लगी आग होटल तक जा पहुँच, मचा हड़कंप
डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत बस स्टैंड परिसर के दो मंजिला काम्पलेक्स के प्रथम तल में संचालित कपड़ों के गोदाम में बुधवार की सुबह तकरीबन सवा 4 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई, जो तेजी से बढ़ते हुए नीचे खुले होटल तक पहुंच गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान वहां मौजूद किसी परिचित ने कपड़ा व्यापारी कमल चिमनानी और होटल मालिक रेशू गुप्ता को खबर कर दी, जिस पर दोनों लोग फौरन मौके पर आए और तुरंत थाने में सम्पर्क कर बचाव के लिए मदद मांगी। लगभग 6 बजे एक दमकल वाहन बस स्टैंड पहुंचा, जिसमें तैनात कर्मचारियों ने किसी तरह शटर काटकर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू कर दी, मगर हालात काबू में नहीं आ रहे थे, लिहाजा तीन और फायर वाहन बुला लिए गए। अंतत: तीन घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया।
दुकानदारों में फैली घबराहट ---
नगर निगम के काम्पलेक्स में अगल-बगल दर्जनों दुकानें हैं, जिनके संचालकों तक जब गोदाम व होटल में आग लगने की खबर पहुंची तो भागते हुए बस स्टैंड आ गए और बचाव कार्य पूरा होने तक नुकसान की आशंका से डरे-सहमे रहे। गनीमत रही कि आग को फैलने से रोक दिया गया और सभी ने राहत की सांस ली। आसपास काफी धुंआ फैल गया था, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पडा।
अज्ञात व्यक्ति पर आग लगाने का संदेह ---
इस घटना में कपड़ा व्यापारी को लाखों का नुकसान हुआ है। पीडि़त कमल के मुताबिक एक दिन पहले ही कपड़ों की नई खेप बाहर से आई थी। वहीं होटल मालिक रेशू के मुताबिक आगजनी से फ्रिज, काउंटर, फर्नीचर सहित काफी सामान नष्ट हो गया। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति पर सीढ़ी के गेट का ताला तोड़कर आग लगाने का संदेह जताया है। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने घटना के कारणों का पता लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके लिए दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
Created On :   21 Sept 2022 10:39 PM IST