- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- रुपयों के लालच के लिए बच्ची की ले...
रुपयों के लालच के लिए बच्ची की ले बैठी जान
डिजिटल डेस्क, सिवनी डूंडासिवनी के आमाझिरिया गांव में जिस आरोपी ने अपनी रिश्ते में लगने वाली भतीजी की हत्या की थी उसने हत्या के दो दिन पहले ही गड्ढा खोद रखा था। यह खुलासा आरोपी ने पूछताछ में किया। उसने बताया कि पैसों के लालच में उसने यह कदम उठा लिया। फिलहाल डूंडासिवनी पुलिस ने आरोपी नवीन गोस्वामी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि नवीन ने २४ जनवरी को चार साल की बच्ची शिवन्या का अपहरण कर उसका मुंह दबाकर हत्या कर लाश दफना दी थी।
मैसेज भी पहले टाइप किया
पुलिस के अनुसार नवीन ने फिरौती के संबंध में मैसेज पहले से ही अपने मोबाइल पर टाइप कर लिए थे। उसने गूगल वायस के माध्यम से मैसेज टाइप किए। बाद में शिवन्या के पिता की मोबाइल की सिम अपने मोबाइल में फंसाकर उसे फारवर्ड कर दिया। यह काम उसने कुछ ही समय में कर दिया और बाद में आराम से घूमता रहा।
सूनेपन का उठाया फायदा
आरोपी नवीन सूनपेन की राह तक रहा था। जब शिवन्या की मां बाजार गई थी उसी दिन नवीन ने अपने बच्चे और पत्नी को बाहर भेज दिया था। मौका मिलते ही उसने अपहरण कर शिवन्या की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले नवीन ने बच्ची के पिता शिवा से दस हजार रुपए उधार लिए थे। हालांकि बाद में नवीन ने पैसे वापस कर दिए थे। तब नवीन को लगा कि उसे आसानी से दस हजार मिल सकते हैं तो तीन लाख रुपए क्यों नहीं मिल सकते। इसी के लालच में उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।
Created On :   29 Jan 2022 10:59 AM IST