महाराष्ट्र : बंद शुगर मिलों को किराए पर देगी सरकार, बना रही योजना

The Government is planning to give closed sugar mills on rent
महाराष्ट्र : बंद शुगर मिलों को किराए पर देगी सरकार, बना रही योजना
महाराष्ट्र : बंद शुगर मिलों को किराए पर देगी सरकार, बना रही योजना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की बीमार-बंद पड़ी शुगर मिलों को फिर से शुरू करने के लिए उन्हें किराए पर देने की योजना शुरू की जा रही है। इन चीनी कारखानों के बकाया कर्ज के पुनर्गठन के लिए नाबार्ड और राज्य सरकार की मदद से स्वतंत्र योजना शुरू करने की कोशिश राज्य सहकारी बैंक की तरफ से हो रही है। फिलहाल 13 चीनी मिलों का चयन किया गया है। महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड उस्मानाबाद, जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक लिमिटेड बीड़, जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक लिमिटेड जैसे बैंकों के माध्यम से इन सहकारी चीनी कारखानों की अड़चनें दूर की जाएंगी। अधिकारी ने बताया कि इन चीनी कारखानों की समस्याओं को जानने के लिए राज्य बैंक ने सभी कारखानों के साथ चर्चा की है। 

ये कारखाने शामिल 
राज्य के सहकारिता विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि  के वाघ सहकारी चीनी कारखाना, नाशिक, तुलजाभवानी चीनी कारखाना, उस्मानाबाद, भाऊसाहेब बिराजदार सहकारी चीनी कारखाना, बाणगंगा सहकारी चीनी कारखाना, देवगिरी सहकारी चीनी कारखाना, उस्मानाबाद, वसंत सहकारी चीनी कारखाना धुले, शरद सहकारी चीनी कारखाना-औरंगाबाद, सिद्धेश्वर सहकारी चीनी कारखाना-औरंगाबाद, आंबेजोगाई सहकारी चीनी कारखाना-बीड़, कडा (महेश) सहकारी चीनी कारखाना-बीड़, जयजवान सहकारी चीनी कारखाना, शेतकरी सहकारी चीनी कारखाना-लातूर, यशवंत सहकारी चीनी कारखाना-पुणे इसमें शामिल हैं।

 

Created On :   27 Aug 2018 1:58 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story